विधायक डॉ.संपत अग्रवाल ने 'सेवा पखवाड़ा' में किया श्रमदान, लोहराकोट महाविद्यालय को दिया सर्वांगीण विकास का आश्वासन

विधायक डॉ.संपत अग्रवाल ने 'सेवा पखवाड़ा' में किया श्रमदान, लोहराकोट महाविद्यालय को दिया सर्वांगीण विकास का आश्वासन
     लोकनाथ खूंटे रायपुर संभाग ब्यूरो 
बसना (सुघर गांव)। 01 अक्टूबर 2025,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे 'सेवा पखवाड़ा' कार्यक्रम के तहत, बसना विधायक डॉ.संपत अग्रवाल ने आदर्श आवासीय महाविद्यालय,लोहराकोट में आयोजित स्वच्छता और वृक्षारोपण कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया। विधायक डॉ.अग्रवाल ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर न केवल परिसर में श्रमदान किया, बल्कि पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए वृक्षारोपण भी किया। स्वच्छता अभियान के बाद, विधायक डॉ.संपत अग्रवाल ने महाविद्यालय प्रबंधन से संवाद किया। उन्होंने परिसर की मूलभूत सुविधाओं और इसके सर्वांगीण विकास को लेकर विस्तार से चर्चा की। अपने संबोधन में विधायक डॉ.अग्रवाल ने महाविद्यालय के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह आदर्श आवासीय महाविद्यालय हमारे क्षेत्र के भविष्य का आधार है। शिक्षा के साथ-साथ यहाँ का वातावरण भी उत्कृष्ट होना चाहिए। सेवा पखवाड़े के माध्यम से हमने जो स्वच्छता का संकल्प लिया है, वह सिर्फ एक दिन का नहीं, बल्कि हमारी दिनचर्या का हिस्सा होना चाहिए। एक स्वच्छ परिसर ही स्वस्थ और उन्नत विचार पैदा करता है। विधायक डॉ.अग्रवाल ने आगे कहा कि वह लोहराकोट महाविद्यालय के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने घोषणा की महाविद्यालय में आवश्यक मूलभूत सुविधाओं जैसे बेहतरीन प्रयोगशालाएँ, पर्याप्त फर्नीचर,आधुनिक क्लासरूम और बेहतर छात्रावास सुविधाओं को सुनिश्चित करना मेरी प्राथमिकताओं में शामिल है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि यहाँ के विद्यार्थियों को किसी भी सूरत में शहर के बड़े संस्थानों से कम सुविधाएँ न मिलें। मैं महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास करूँगा, ताकि यह संस्थान शिक्षा के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर सके।इस दौरान, विधायक डॉ.अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर परिसर की सफाई में सक्रिय श्रमदान किया और विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए। इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी,स्थानीय कार्यकर्ता,महाविद्यालय के प्राचार्य,शिक्षक गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे, जिन्होंने विधायक के इस पहल की सराहना की। यह आयोजन स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि विधायक डॉ.संपत अग्रवाल शिक्षा और सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति गहरी संवेदनशीलता रखते हैं।

Post a Comment

0 Comments