जांजगीर - चांपा (सुघर गांव)। 30 सितंबर 2025, छत्तीसगढ़ कन्नौजिया स्वर्णकार समाज के लिए यह एक गौरवशाली क्षण रहा,जब समाज के दो-प्रमुख व्यक्तित्व, डॉ.अमरनाथ सोनी तथा डॉ. गोरेलाल स्वर्णकार को फ्लोरिडा स्थित सामाजिक,आर्थिक विकास अनुसंधान विश्वविद्यालय नई दिल्ली द्वारा मानवीय सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान हेतु डाक्ट्रेट आफ आनर्स की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया हैं। नई दिल्ली में आयोजित भारत सरकार से मान्यता प्राप्त रिसर्च यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की मानद उपाधि मिलने पर दिनांक 25 सितंबर 2025 स्वर्णकार समाज ही नहीं बल्कि अन्यान्य समाज के लोग हर्षित और उत्साहित हैं। प्रगतिशील स्वर्ण एवं रजत समिति चांपा के सचिव शशिभूषण सोनी ने बताया कि दोनों महानुभाव न केवल स्वर्णकार समाज के केंद्रीय पदाधिकारी हैं बल्कि नरेंद्र मोदी विचार मंच के साथ भी जुड़े हुए हैं। डॉ. गोरेलाल स्वर्णकार ऐसे शख्सियत हैं जो कि भारत एल्युमिनियम कंपनी,बालको में 35 वर्षों तक अनवरत अपनी सेवा प्रदान करते रहे,वहां उन्होंने बहुत से ऐसे काम किये , जो कि सामान्य लोगों के लिए संभव भी नहीं रहता,जिसके कारण वहां के तत्कालिक महाप्रबंधक ने अपने अधिनस्थ कार्य पर बुला लिया। जहां वे कार्यालय अधीक्षक के पद पर वहां से वर्ष 2001 में शैक्षिक सेवा निवृत्ति प्राप्त कर समाज सेवा के काम में जुड़ गए। उन्होंने लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते रहे और भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध लड़ाई लड़ने लगे। आज वे नरेंद्र मोदी विचार मंच के केंद्रीय सचिव के पद पर कार्यरत हैं साथ ही छत्तीसगढ़ के वे प्रेसिडेंट एंटी करप्शन फॉर्म में काम कर रहे हैं उनका सीधा संपर्क हाई कमान से भी हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल में जितना पत्राचार किया, उसका सार्थक परिणाम निकला। उनके इस अनुकरणीय कार्य को देखकर डॉक्टरेट की मानद उपाधि उन्हें सम्मान स्वरूप प्रदान की गई हैं। गौरतलब हैं कि डॉ.गोरेलाल स्वर्णकार एक सहज-सरल और मिलनसार सामाजिक कार्य कर रहे हैं । सेवानिवृत होते ही छत्तीसगढ़ शासन द्वारा वाहन चालक लाइसेंस बोर्ड के सदस्य के रूप में दो वर्षों के लिए उन्हें नियुक्ति दी गई। वैसे ही डॉ.अमरनाथ सोनी स्वर्णकार समाज के प्रांतीय प्रमुख , समाज सेवी और पूर्व नपाध्यक्ष चांपा जैसे पद को सुशोभित कर चुके हैं। वहीं डॉ. गोरेलाल स्वर्णकार स्वर्णकार समाज के शुभचिंतक, बालको प्लांट से सेवानिवृत्त कर्मचारी के साथ बेहद सहज और सरल व्यक्तित्व के धनी हैं और नरेंद्र मोदी विचार मंच छत्तीसगढ़ के प्रांतीय अध्यक्ष का दायित्व निर्वहन कर रहे हैं। दोनों महानुभावों को बहुत-बहुत बधाई। डां.गोरेलाल स्वर्णकार एक नाम जो जगमगाता हैं स्वर्णकार समाज के प्रचार के लिए उनका योगदान गहराता हैं । सम्मान और स्वागत-सत्कार के इस अवसर पर हमें गर्व है उनके साथ खड़े होने का। आइए हम सब मिलकर इस अवसर पर डॉ.अमरनाथ सोनी और डॉ.गोरेलाल स्वर्णकार का स्वागत - सत्कार करें और उनके योगदान को समाज ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ अंचल में सम्मानित करें।
0 Comments