सतनामी आश्रम कल्याण समिति दुर्ग द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में शामिल हुए गुरू खुशवंत साहेब

सतनामी आश्रम कल्याण समिति दुर्ग द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में शामिल हुए गुरू खुशवंत साहेब
    दुर्ग (सुघर गांव)। 30 सितंबर 2025, 
सतनामी आश्रम कल्याण समिति एवं सतनामी समाज दुर्ग जिला द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में गुरू खुशवंत साहेब कैबिनेट मंत्री शामिल हुए। उन्हीने परम पूज्य संत गुरु घासीदास बाबा जी को स्मरण कर एवं सेतखाम की पूजा अर्चना कर भवन के नवनिर्मित कम्युनिटी हॉल का विधिवत शुभारंभ किया। कैबिनेट मंत्री बनने पर आप सभी का जो स्नेह, सम्मान और सहयोग मुझे प्राप्त हुआ है, वह मेरे जीवन की अमूल्य पूंजी है। यह सम्मान मुझमें जनसेवा के प्रति नई ऊर्जा, उत्साह और अटूट संकल्प का संचार करता है। मेरा उद्देश्य समाज के सभी क्षेत्रों में विकास करना है। एकजुटता और सामूहिक प्रयासों से ही हमारा समाज आगे बढ़ेगा और मजबूत बनेगा। इसके लिए मैं सदैव प्रतिबद्ध हूं। इस अवसर पर अहिवारा विधायक डोमनलाल कोर्सेवाडा,विधायक दुर्ग ग्रामीण ललित चंद्राकर, सामाजिक पदाधिकारी,जनप्रतिनिधि गण,सदस्य एवं समाज जन अधिक संख्या में उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments