मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र की जनता की मांग पर विधायक दिलीप लहरिया के प्रयासों से मंडी निधि से 2.26 करोड़ रुपये की विकास कार्य स्वीकृत

मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र की जनता की मांग पर विधायक दिलीप लहरिया के प्रयासों से मंडी निधि से 2.26 करोड़ रुपये की विकास कार्य स्वीकृत
        महेश सोनी जिला ब्यूरो
बिलासपुर (सुघर गांव)। 01 अक्टूबर 2025, 
दिलीप लहरिया विधायक मस्तूरी के अथक प्रयास से क्षेत्र की जनता की मांग पर मंडी निधि से 2.26 करोड़ रुपये की विकास कार्यों की मिली स्वीकृति। दिलीप लहरिया विधायक ने कहा कि उक्त निर्माण विकास कार्यों के लिए स्वीकृत राशि से विभिन्न ग्राम पंचायतों में सी.सी.रोड एवं सामुदायिक भवन निर्माण के कार्य होंगे। जिससे दुर्गम पथ को सुगम बनने पर आवागमन में सुविधा मिल पाएगा। सामुदायिक भवन निर्माण कार्य होने से गांव में समय वर सामाजिक धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन पर सुविधा मिल पाएगा। 
       सड़क निर्माण कार्य (सी.सी. रोड)
1. ग्राम पंचायत मस्तूरी – पुल से पब्लिक स्कूल की ओर — 4.53 लाख रूपये।
2. ग्राम पंचायत बेलटुकरी – मेन जैतखाम से मेन रोड तक — 19.80 लाख रूपये।
3. ग्राम पंचायत पचपेड़ी – मनसा राम के घर से बिकाऊ के घर होते हुए गधिया तालाब की ओर — 14.09 लाख रूपये।
4. ग्राम पंचायत डगनिया – पुंतु टंडन के घर से महादेव घाट तक — 13.51 लाख रूपये।
5.ग्राम पंचायत चकरबेड़ा – विरेन्द्र टंडन के पोल्ट्री फार्म से किरानु के खेत, ग्राम थेम्हापार — 12.81 लाख रूपये।
6.ग्राम पंचायत केवटाडीह टांगर – सोना बाई के घर से किशन के खेत तक — 19.80 लाख रूपये।
7.ग्राम पंचायत लिमतरा – सुरेश धीरज के घर से दूजराम केवट के घर की ओर — 6.45 लाख रूपये।
8.ग्राम पंचायत दर्राभाठा – पुटवाडीह से दवनडीह पहुँच मार्ग — 11.91 लाख रूपये।
9. ग्राम पंचायत पाराघाट – माताचौरा से मुक्तिधाम तक — ₹11.91 लाख रूपये।
      सामुदायिक भवन निर्माण कार्य
1. ग्राम पंचायत कुटेला – सतनाम मेला ग्राउण्ड के पास — 15.90 लाख रूपये।
2. ग्राम पंचायत महमंद – रजक समाज मोहल्ले के पास — 15.90 लाख रैपये.
3. ग्राम पंचायत मस्तूरी – राजागुरु बालकदास मेला परिसर — 15.90 लाख रूपये।
4.ग्राम पंचायत लोहर्सी – जय स्तंभ चौक, जिला सहकारी बैंक के पास — 15.90 लाख रूपये।
5. ग्राम पंचायत बहतरा – जय स्तंभ के पास — ₹15.90 लाख रूपये।
6.ग्राम पंचायत मानिकचौरी – साहू मोहल्ला — 15.90 लाख
7. ग्राम पंचायत झलमला – मस्जिद के पास — 15.90 लाख रूपये।
   मेरा संकल्प है मस्तूरी क्षेत्र की संपूर्ण विकास हो : दिलीप लहरिया
  विधायक श्री लहरिया ने कहा कि - मेरा संकल्प है कि मस्तूरी विधानसभा का हर गांव बुनियादी सुविधाओं से संपन्न हो। आप सभी क्षेत्र वासियों के सहयोग से विकास की यह यात्रा निरंतर जारी रहेगा। मैं क्षेत्र की जनता के प्रति उनके विश्वास में खरा उतरने का अथक प्रयास करूँगा मुझे अपना क्षेत्र की प्रतिनिधि चुना है और विकास कार्य में निरंतर सबकी सहभागिता समयवर मिलता रहा है जिसके लिए मैं क्षेत्रवासियो का आभार व्यक्त कर शुभकामनाएं देता हूँ।

Post a Comment

0 Comments