हरदी बाजार अधिवक्‍ता चुनाव मे शेखर भारद्वाज हुएँ विजयी,चंद्रहास राठौर को सात मतों से पछेड़ा,किया जीत हासिल।


प्रमोद कुमार बंजारे संभाग ब्यूरो चीफ 

कोरबा ( सुघर गांव ) जिले के पाली ब्लॉक अंतर्गत तहसील हरदी बाजार में अधिवक्‍ता संघ का अध्यक्ष पद चुनाव रखा गया था। जिसमें शेखर भारद्वाज ने अपने प्र‍तिद्वंदी चंद्रहास राठौर को सात मतों से पराजित कर दिया।आपको बता दे,कि पूर्व विधायक बोधराम कंवर, पुरुषोत्तम कंवर के सबसे करीबी अधिवक्ता को शेखर भारद्वाज ने पछाड़ दिए। जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना गया है, हरदी बाजार तहसील स्‍तरीय अधिवक्‍ता संघ का चुनाव संपन्‍न संपन्न किया गया। अध्‍यक्ष पद के लिए कांग्रेस के संयुक्‍त महामंत्री एवं कांग्रेस नेता चंद्रहास राठौर और कांग्रेस के ही उन्‍हीं के गृृहग्राम कोरबी के शेखर भारद्वाज के बीच कांटे की टक्कर रही। शेखर भारद्वाज ने अपने प्र‍तिद्वंदी चंद्रहास राठौर को सात मतों से पराजित कर जीत हासिल किए है इसी तरह सचिव पद पर लखन लाल राठौर, उपाध्‍यक्ष संतराम मरावी, उपाध्‍यक्ष चंद्रकांता राठौर, सह-सचिव रहइया लाल कौशिक, पुस्‍तकालय प्रभारी दीनदयाल बंजारे, क्रीड़ा सचिव भागवत पटेल, कोषाध्‍यक्ष रमेश कुर्रे एवं कार्यकारिणी सदस्‍य में लक्ष्‍मी प्रसाद सागर, नागेश्‍वर अहीर, कमलकांत साहू विजयी निर्वाचित हुए। अधिवक्ता चंद्रहास राठौर के पैनल को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ गया। शेखर भारद्वाज बहुत ही सरल स्वभाव एवं सौम्या व्यक्तित्व के धनी में से एक है। उनका सरलता और मुस्कुराकर लोगों से बात करना उनका स्वभाव का हिस्सा है, वह सभी से सरलता पूर्वक बात करते हैं उनके अध्यक्ष बनने से अधिवक्ता संघ में काफी खुशी छाई हुई है। अधिवक्ताओं के हित को ध्यान में रखते हुए पूरे ईमानदारी से निष्ठा पूर्वक कार्य करेंगे।

Post a Comment

0 Comments