ग्राम बिरगहनी के अमरपुर से प्राथमिक विद्यालय तक मुख्य मार्ग कीचड़ पानी गड्ढे में तब्दील स्कूली छात्र छात्राएं आमजन परेशान
राकेश कुर्रे
बलौदा (सुघर गांव)। 01 सितंबर 2025,
जिले जांजगीर चाम्पा के विकासखंड बलौदा अंतर्गत ग्राम बिरगहनी के अमरपुर से प्राथमिक विद्यालय तक मुख्य मार्ग कीचड़ पानी गड्डे में तब्दील हो चुके हैं।
यहां की लोगों का कहना हैं कि ग्राम पंचायत बिरगहनी का सरपंच द्वारा आवागमन की समस्याओ को लेकर कोई ध्यान नहीं दे रहें है और ना ही हिंद एनर्जी कोल वाशरी का ध्यान है। छात्र छात्राएं और अमजनताओं को आवागमन करने में विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं। ग्रामीण जनों और स्कूली छात्रों द्वारा शीघ्र मुख्य मार्ग की निर्माण मरम्मत कार्य कराने की मांग किया गया हैं।
0 Comments