एसडीएम सारंगढ़ और बिलाईगढ़ का नवीन पदस्थापना आदेश जारी

एसडीएम सारंगढ़ और बिलाईगढ़ का नवीन पदस्थापना आदेश जारी
लंबे समय से बिलाईगढ़ में जमे तहसीलदार पर नहीं हो रहा फेरबदल
सारंगढ़ बिलाईगढ़ (सुघर गांव)। 01 सितंबर 2025, कलेक्टर डॉ.संजय कन्नौजे ने जिले में प्रशासनिक कार्यों के मद्देनजर और कार्यालयीन कार्यों के सुचारू संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर वर्षा बंसल को एसडीएम सारंगढ़ और डिप्टी कलेक्टर प्रफुल्ल रजक को एसडीएम बिलाईगढ़ के पद पर नवीन पदस्थापना किया है। उल्लेखनीय है कि लगभग एक माह की अवधि में जिले में प्रशासनिक अधिकारी प्रखर चंद्राकर और अनिकेत साहू का स्थानांतरण अन्य जिले में हुआ है, जिसके कारण एसडीएम का नवीन पदस्थापना आदेश जारी किया गया। लेकिन कमलेश कुमार सिदार तहसीलदार बिलाईगढ़ लंबे समय 2023 से एक ही स्थान में जमे हुए हैं। जिनका कार्यशैली चर्चा में रहा हैं, कलेक्टर डॉ.कनौजे ने आज पर्यंत बिलाईगढ़ तहसीलदार को अन्यत्र पदस्थापना करने पहल नहीं किया गया। यह जिले और क्षेत्र में आम जनताओं की बीच सुर्खियों में बना हुआ हैं।

Post a Comment

0 Comments