जिला पंचायत बैठक में गरमाया हरदीबाजार हॉस्पिटल का मुद्दा,उपाध्यक्ष निकिता मुकेश जायसवाल ने उठाई गरीब मरीजों की आवाज।


प्रमोद कुमार बंजारे संभाग ब्यूरो चीफ 

कोरबा ( सुघर गांव )। जिले अंतर्गत जिला पंचायत की बैठक दिनांक 29 अगस्त 2025 में हरदीबाजार हॉस्पिटल की बदहाल व्यवस्था पर बड़ा मुद्दा उठा। बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष निकिता मुकेश जायसवाल ने मरीजों की हो रही परेशानी पर जोरदार तरीके से आवाज बुलंद की। उपाध्यक्ष ने कहा कि हाल ही में नियुक्त डॉ. प्रकृति मैडम मुख्यालय में रहकर सेवा नहीं दे रही हैं, जिससे गरीब और ग्रामीण मरीजों को इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है। अस्पताल की स्थिति यह है कि अधिकांश डॉक्टर घर या मोबाइल से ही इलाज कर रहे हैं और गंभीर मरीजों को तुरंत रेफर कर दिया जाता है।
निकिता जायसवाल ने स्पष्ट शब्दों में कहा :– “पूर्व में डॉ. आत्मनारायण कंवर ने मरीजों की निस्वार्थ सेवा कर एक मिसाल कायम की थी। आज की स्थिति चिंताजनक है। भाजपा की सरकार में किसी भी मरीज के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” उनकी यह सख्त और निष्पक्ष कार्यशैली बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को प्रभावित कर गई। गरीबों की समस्याओं को प्राथमिकता देने और बेबाक अंदाज में सवाल उठाने की वजह से निकिता मुकेश जायसवाल को जनता का भरोसा और सराहना लगातार मिल रही है। सीएमएचओ श्री केशरी ने मामले की गंभीरता को स्वीकारते हुए तत्काल जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया।

👉निकिता मुकेश जायसवाल की खासियत यही है कि वे जनता की समस्या को बिना किसी दबाव के सामने रखते हैं और अन्याय के खिलाफ हमेशा मजबूती से खड़ी रहती हैं। उनकी यही निष्पक्ष और न्यायप्रिय छवि उन्हें एक सशक्त जनप्रतिनिधि बनाती है।

Post a Comment

0 Comments