ग्राम पंचायत नयापारा में ग्राम सभा का किया गया आयोजन

ग्राम पंचायत नयापारा में ग्राम सभा का  किया गया आयोजन
बलौदाबाजार (सुघर गांव)। 26 जून 2025,
जिले के ग्राम पंचायत नयापारा में ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें सरपंच अर्चना घृतलहरे,सचिव ललिता टंडन, उप सरपंच और समस्त पंच गण सहित ग्रामवासी अधिक संख्या में उपस्थित रहें। ग्राम विकास जन समस्याओं को लेकर सभी की सुझाव को प्राथमिकता देते हुए सर्व सहमति से सबका साथ सबका विकास पर अनेकों महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।

Post a Comment

0 Comments