कंचनपुर में आयुष्मान कार्ड के नाम पर वसूली का मामला, उप सरपंच को दी गई धमकी की वीडियो वायरल

कंचनपुर में आयुष्मान कार्ड के नाम पर वसूली का मामला, उप सरपंच को दी गई धमकी की वीडियो वायरल
      मुंगेली (सुघर गांव)। 25 मई 2025, 
जिले के पथरिया विकास खंड अंतर्गत ग्राम कंचनपुर में आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड बनवाने के नाम पर अवैध वसूली का मामला सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात कर्मी द्वारा प्रत्येक कार्ड के एवज में 500 रूपए की मांग की गई और कई लोगों से यह राशि वसूल भी की गई। सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना के तहत नि:शुल्क कार्ड बनाए जाने की मुहिम चल रही है,जिसमें मुंगेली जिला प्रदेश के अग्रणी जिलों में माना जा रहा है। ऐसे में कंचनपुर में हुई यह घटना योजना की पारदर्शिता और कार्यान्वयन पर सवाल खड़े कर रही है। मामले के उजागर होने के बाद ग्राम के उपसरपंच ने लिखित आपत्ति दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब उन्होंने ग्रामीणों से हो रही वसूली का विरोध किया,तो ड्यूटी पर तैनात अधिकारी राम सिंह राजपूत ने उन्हें धमकी दी। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है,जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, इस वायरल वीडियो की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं किया है।
      प्रशासन से अपेक्षा
स्थानीय जन प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो यह मामला ना सिर्फ एक सरकारी योजना की गरिमा को ठेस पहुंचाता है,बल्कि गरीब लाभार्थियों के साथ अन्याय भी है।

Post a Comment

0 Comments