सेजेस बिलाईगढ़ के विद्यार्थियों ने10 बोर्ड परीक्षा में दिखाया दम,कुल 71 विद्यार्थियों में 44 ने प्रथम श्रेणी से सफलता हासिल की

सेजेस बिलाईगढ़ के विद्यार्थियों ने10 बोर्ड परीक्षा में दिखाया दम,कुल 71 विद्यार्थियों में 44 ने प्रथम श्रेणी से सफलता हासिल की 
  बिलाईगढ़ (सुघर गांव)। 25 मई 2025,
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा में सेजेस बिलाईगढ़ के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रौशन किया है। सेजेस बिलाईगढ़ के कक्षा 10 वीं में कुल 71 परीक्षार्थियों में से44 छात्र - छात्राओं ने प्रथम श्रेणी (60%से अधिक अंक)  प्राप्त कर विद्यालय के गौरव में वृद्धि की है। विद्यालय प्रबंधन व शिक्षकों के मार्गदर्शन और विद्यार्थियों की मेहनत रंग लाई है।
इनमें से हर्षिता सिदार 91.67%,जयंत जायसवाल 90.67%, मानसी साहू 90%सुनिधि राकेश 89%, ऊर्जस्वि जांगड़े 87.83%,अवन्तिका जायसवाल 85.50%,पवित्रा पटेल 84.83%,मोहम्मद सरफराज खान 82.83%,लव देवांगन 81.67%,नीतू देवांगन 81%.,वर्षा साहू 80.33%,एवं दीपिका सात्रे 80% से अधिक अंक हासिल कर जिले में विद्यालय की पहचान को मजबूती प्रदान की है। प्रथम श्रेणी से पास हुए कुछ प्रमुख नाम इस प्रकार है - हर्षिता सिदार 91.67%,जयंत जायसवाल 90.67%,मानसी साहू 90%, सुनिधि राकेश 89%, ऊर्जस्वि जांगड़े 87.83%, अवन्तिका जायसवाल 85.50%,पवित्रा पटेल 84.83%, मोहम्मद सरफराज खान 82.83%, लव देवांगन 81.67%, नीतू देवांगन 81%, वर्षा साहू 80.33%, दीपिका सात्रे 80%,
तोश कुमार देवांगन 79.17%, जयेन्द्र सोनवानी 78.50%, दिव्या देवांगन 78%,देवेंद्र राकेश 77.33%, रौनक देवांगन 75.33%, कृतिका मांझी 75%,
लालिमा बारले 75%,सूरज हरिप्रिय 74.83%, प्रीति साहू 72.33%, प्राची चौहान 71.50%, चित्रा खूंटे 71.17%, आर्यन 70.83%, चारु टण्डन 69.83%, योगिता साहू 69.67%, मयंक राकेश 68.67%, लता साहू 68.50%, हेमपुष्पा श्रीवास 67.83%, कृष्णकांत साहू 67.83%, टार्जन साहू 66.83%, सिमरन साहू 66%, नन्दिनी साहू 65.33%, खिलेश देवांगन 64.17%, हिना टांडे 64%, जान्हवी 64%, लीशा पटेल 63.17%, चित्ररेखा देवांगन 63%,अमित कुमार 62.83%, अभिषेक देवांगन 62.33%, दीपेश बघेल 62.33%, मेघा टण्डन 61.67%, अदिति देवांगन 61.50%, एवं मोहन देवांगन ने 60.50% अंक प्राप्त कर संस्था का नाम रोशन किया।
विद्यालय के प्राचार्य ने इस उत्कृष्ट परिणाम के लिए छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई दी तथा विश्वास जताया कि आगामी वर्षों में यह प्रदर्शन और बेहतर होगा। सेजेस विद्यालय ने एक बार फिर साबित कर दिया कि समर्पण, अनुशासन और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के बल पर हर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments