विधायक प्रेमचंद पटेल ने कोरबी से छुइहापारा मार्ग गौरवपथ योजना से सीसी रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन
प्रेमचंद पटेल विधायक व मुकेश जायसवाल जिला पंचायत प्रतिनिधि द्वारा सीसी रोड निर्माण का भूमिपूजन, कमलेश कुमार कुर्रे सभापति पर्यावरण एवं स्वच्छता विभाग का रहा खास योगदान,ग्रामीणों को मिलेगा परेशानियों से छुटकारा
प्रमोद कुमार बंजारे संभाग ब्यूरो
कोरबा (सुघर गांव)। 25 मई 2025,
कमलेश कुमार कुर्रे सभापति पर्यावरण एवं स्वच्छता विभाग ने जन समूह को बोले कि जिले के जनपद पंचायत पाली अंतर्गत ग्राम पंचायत कोरबी से छुइहापारा में अविभाजित मध्यप्रदेश सरकार से लेकर छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण होने के बाद भी गांव छुइहापारा पहुंच विहीन रहा आज हमारे क्षेत्र के विकास में प्रेमचंद पटेल विधायक कटघोरा के अथक प्रयास से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से गौरवपथ योजना से सीसी रोड निर्माण लम्बाई 650 मीटर लागत राशि 68 लाख का भूमिपूजन किया गया। जिसे निश्चित ही विधायक श्री पटेल की पहल से क्षेत्र में विकास की नई कीर्तिमान रचेंगे। कोरबी से छुइहापारा जर्जर मार्ग को सुगम बनाने लगातार लोगों की मांग रही हैं,जिसका अब लंबे समय के बाद स्वीकृति मिला हैं। जिससे आवागमन करने वाले स्कूली छात्र - छात्राओं तथा आमजनों राहगीरों को कीचड़ पानी धूल मय रहित दुर्गम पथ में आवागमन करते हो रहें विभिन्न समस्याओं से मुक्ति मिलेगा।
प्रेमचंद पटेल विधायक कटघोरा हमेशा अपने क्षेत्र के आम जनताओं के दुख - सुख में सहभागिता निभाते हुए उनके समस्याओं को दूर करने तत्पर रहते हैं। ग्राम पंचायत कोरबी से छुइहापारा तक सडक निर्माण कराने की मांग लंबे समय से होता रहा, जिसे शासन - प्रशासन के समक्ष गंभीरता पूर्वक रख कर विधायक श्री पटेल ने स्वीकृति दिलाने में सफल हुए। आएं दिनों इस आवागमन की मुख्य जन समस्याओं को लेकर अनेकों प्रिंट इलेक्ट्रोनिक मीडिया की सुर्खियों में आते रहें। जिसमें शासन - प्रशासन और जन प्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षक कराने में अहम भूमिका रहा। यहां की जन समस्याओं को लेकर सुघर गांव दैनिक समाचार पत्र में लगातार प्रकाशित किया गया था।
क्षेत्रवासियों ने विधायक प्रेमचंद पटेल को इस पुनीत कार्य को पूर्ण कराने में विशेष ध्यान देने पर धन्यवाद दी हैं। भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रेमचंद पटेल विधायक, विशिष्ट अतिथि मुकेश जायसवाल प्रतिनिधि उपाध्यक्ष जिला पंचायत,कमलेश कुमार कुर्रे सभापति जनपद पंचायत पाली, विजय सिंह सरपंच सहित रघुराज सिंह,रवि राठौर, दिलीप पटेल,मन्नु, सुरेन्द्र सिंह आयम, प्रेमचंद बंजारे, कृष्णा लहरे, दीनेश जोशी, मौशम गोपाल राठौर,शेखर चौहान,राकी जाटवर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी एवं अधिक संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहें।
0 Comments