विजय पाण्डेय एसपी ने अनुशासनहीन और आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर 2 आरक्षकों को सेवा से किया पृथक

विजय पाण्डेय एसपी ने अनुशासनहीन और आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर 2 आरक्षकों को सेवा से किया पृथक
     जांजगीर-चांपा (सुघर गांव)। 25 मई 2025,
 विजय कुमार पाण्डेय जिले के नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक ने 02 आरक्षकों को अनुशासनहीन और आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर सेवा से पृथक कर दिया है। यह कार्रवाई विभागीय जांच में आरोप प्रमाणित पाए जाने के बाद की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरक्षक दुष्यंत पाण्डेय ने अपने निजी जीवन में अनुशासित एवं मर्यादित आचरण नहीं किया, जबकि आर. ट्रेड नारद ताम्रकर (रक्षित केंद्र, जांजगीर) पर 01 महिला को अश्लील फोटो भेजने और चरित्र हनन करने का गंभीर आरोप था। इन मामलों में पुलिस विभाग द्वारा विभागीय जांच की गई,जिसमें दोनों पुलिस कर्मियों के विरुद्ध लगे आरोपों को सही पाया गया। पुलिस अधीक्षक श्री पाण्डेय ने कहा कि “पुलिस एक अनुशासित बल है,जहां इस तरह का अशोभनीय आचरण अस्वीकार्य है। ऐसे कर्मियों की उपस्थिति से बल की छवि धूमिल होती है। आरोपों की गंभीरता और विभागीय अनुशासन पर पड़ने वाले प्रभाव को ध्यान में रखते हुए दोनों आरक्षकों को सेवा से बर्खास्त किया गया है।”यह कार्रवाई पुलिस विभाग की पारदर्शिता, अनुशासन और नैतिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। जिला पुलिस ने स्पष्ट संकेत दिया है कि किसी भी प्रकार की अनियमितता या असंवेदनशील आचरण पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments