कोरिया (सुघर गांव)। 28 मई 2025,
सड़क दुर्घटना में घायल युवक की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनहत में इलाज में देरी मौत का कारण बन गई। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधक पर गंभीर आरोप लगाते हुए आक्रोशित जन का कड़ा विरोध सड़क पर दिखा घंटो अस्पताल के सामने भारी संख्या में आक्रोशित जन सड़क पर बैठ सड़क जाम कर सोनहत बीएमओ को हटाने की मांग पर अड़े रहें। परिजनों ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल होने पर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनहत में लाया गया जहाँ पर ड्यूटी में केवल नर्स ही मौजूद थी कोई भी डॉक्टर या अस्पताल प्रबंधक मौजूद नही थे। डॉक्टर के इंताजर में घंटो बीत गए तब तक घायल दम तोड़ चुका था। जो अस्पताल प्रबंध की घोर लापरवाही है। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा फूटा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनहत के सामने मुख्य सड़क पर अस्पताल प्रबंधक के खिलाफ धरने पर बैठ बीएमओ हटाओ सोनहत बचाओ के नारे लगाए गए। स्थानीय प्रशासन ने मोर्चा सम्हालने का प्रयास किया लेकिन आक्रोशित ग्रामीण और परिजन गुस्से से लाल ही रहे। क्योंकि उन्होने अपना भाई, बेटा खोया है। मृतक का नाम जय चंद्र गुप्ता सोनहत निवासी है। पूर्व में भी अस्पताल प्रबंधक की कई शिकायतें है। उसके बाद भी आज तक कार्यवाही न होना ऐसे बड़ी लापरवाही को दावत दे रहा है। हंगामे से जिला प्रशासन का क्या रियेक्सन होगा समय पर आधारित है।
0 Comments