बालोद जिले में साहू सदन भवन का लोकार्पण एवं कर्मा महोत्सव धूमधाम से संपन्न

बालोद जिले में साहू सदन भवन का लोकार्पण एवं कर्मा महोत्सव धूमधाम से संपन्न
 अरुण साव उप मुख्यमंत्री,संदीप साहू कसडोल विधायक संदीप साहू कार्यक्रम में हुए शामिल 
     बालोद (सुघर गांव )। 27 अप्रैल 2025,
बालोद जिला साहू संघ द्वारा नवनिर्मित साहू सदन भवन का भव्य लोकार्पण एवं संत भक्त माता कर्मा महोत्सव का आयोजन बड़े ही उत्साह एवं श्रद्धा के साथ किया गया।
कार्यक्रम में अरुण साव उप मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन
 एवं टहल साहू सिंह साहू प्रदेशाध्याक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।
 इस गरिमामय अवसर पर संदीप साहू कसडोल विधायक कार्यक्रम में शामिल हुए। विधायक संदीप साहू ने अपने संबोधन में कहा कि समाज के एकजुट प्रयासों से निर्मित यह साहू सदन भवन समाज की एकता विकास और सांस्कृतिक समरसता का प्रतीक है यह आयोजन न केवल सामाजिक समरसता का प्रतीक रहा बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत भी सिद्ध होगा। उन्होंने समाज को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और भविष्य में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने भी सभी का मन मोह लिया और समाज के युवाओं में नया उत्साह भर दिया। इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधि सहित अधिक संख्या में समाज के पदाधिकारी वरिष्ठजन एवं नगरवासी अधिक संख्या में शामिल हो कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाया।

Post a Comment

0 Comments