सरगांव में प्रस्तावित स्टील पावर प्लांट के विरोध में उबाल,कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

सरगांव में प्रस्तावित स्टील पावर प्लांट के विरोध में उबाल,कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
     मुंगेली (सुघर गांव)। 27 अप्रैल 2025,
जिले के सरगांव क्षेत्र के बड़ियाडीह गांव में प्रस्तावित स्टील पावर प्लांट को लेकर जनविरोध तेज हो गया है। लगभग 700 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस प्लांट के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों के साथ अब जिला कांग्रेस कमेटी भी खुलकर सामने आ गई है। पर्यावरण विभाग द्वारा आयोजित जनसुनवाई में 08 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों ने बढ़ - चढ़कर हिस्सा लिया। कुल 88 प्रतिभागियों में से मात्र 03 लोग प्लांट के पक्ष में जबकि 85 ने विरोध में मत दिया। वहीं लिखित रूप में 27 लोगों ने विरोध दर्ज कराया और केवल 01 मत पक्ष में पड़ा। ग्रामीणों का आरोप है कि यह परियोजना क्षेत्र की नदियों, खासकर शिवनाथ नदी और मदकू द्वीप जैसी जैव विविधता से परिपूर्ण जगहों को प्रदूषित कर देगी। साथ ही हवा,पानी और मिट्टी की गुणवत्ता में गिरावट आने से स्वास्थ्य,खेती और पशुपालन भी प्रभावित होगा। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि यदि कृषि भूमि का औद्योगिक उपयोग हेतु वैध परिवर्तन नहीं हुआ है, तो परियोजना को दी गई NOC अवैध मानी जाएगी। उद्योग से उत्पन्न रसायन,धुआँ और अपशिष्ट पदार्थ पर्यावरणीय संकट को जन्म देंगे। 
स्थानीय जल स्रोतों जैसे कुएँ, तालाब आदि दूषित होंगे,जिससे ग्रामीणों को जल संकट और स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याओं से जूझना पड़ सकता है। 
वर्मा ने यह भी कहा कि यदि उद्योग को शिवनाथ नदी से पानी लेने की अनुमति दी गई, तो इससे न केवल आसपास के गांव जल संकट में फंसेंगे बल्कि मदकू द्वीप और ताला जैसे धार्मिक और पर्यटन स्थलों की सांस्कृतिक विरासत भी खतरे में पड़ जाएगी।
 प्रदर्शन में कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी, उमेश सोनी,श्याम कश्यप, अभिषेक यादव,नेहरू साहू,अहमद अली,मुकेश साहू, इस्माइल मेमन,पुष्पा घृतलहरे,शिव घृतलहरे सहित हजारों ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments