मोर दुआर ' साय सरकार ' अभियान आवास प्लस 02 सर्वेक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए : अशोक पटेल जनपद पंचायत सदस्य

मोर दुआर ' साय सरकार ' अभियान आवास प्लस 02 सर्वेक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए : अशोक पटेल जनपद पंचायत सदस्य 
       सुंदर लाल लहरे 
बिलाईगढ़ (सुघर गांव)। 27 अप्रैल 2025,
सारंगढ़ - बिलाईगढ़ जिले अंतर्गत जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के ग्राम पंचायत छिर्रा में
मोर दुआर 'साय सरकार 'अभियान के तहत आवास प्लस 02 सर्वेक्षण कार्यक्रम में अशोक पटेल जनपद पंचायत सदस्य शामिल हुए। उन्होंने ने अपने क्षेत्र की ग्राम छिर्रा वासियों ग्रामीण जनों से कहा कि पात्र हर परिवार तक पीएम आवास पहुंचने की प्रतिबद्धता के साथ जनप्रतिनिधि,अधिकारी व कर्मचारी जुटे हुए हैं। 
आप सभी शासन - प्रशासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ ले और अपने कोई भी समस्या हो उसे हमें और ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि गणों को अवगत कराएं ताकि उनका समय पर समाधान कराया जा सकें। 
 इस दौरान साथ में दयाराम साहू सरपंच ग्राम पंचायत छिर्रा, रोजगार सहायक तिलेश्वर सहित आवास मित्र और ग्रामीण जन अधिक संख्या में उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments