पवन साहू उपाध्यक्ष जिला पंचायत बलौदा बाजार भाटापारा का आभार रैली ग्राम परसाडीह में निकाला हुआ नागरिक अभिनंदन

पवन साहू उपाध्यक्ष जिला पंचायत बलौदा बाजार भाटापारा का आभार रैली ग्राम परसाडीह में निकाला हुआ नागरिक अभिनंदन 
बलौदा बाजार (सुघर गांव)। 30 मार्च 2025, जिला पंचायत बलौदा बाजार भाटापारा के उपाध्यक्ष पवन साहू का आभार रैली ग्राम पंचायत परसाडीह में रखा गया। जिसमें श्री साहू ने अपने जीत के लिए ग्रामवासियो के योगदान के प्रति आभार जताया। ग्राम वासियों ने पवन साहू को जिला पंचायत निर्वाचित हो जिला पंचायत उपाध्यक्ष बन कर प्रथम आगमन पर पुष्प गुच्छ माला पहना कर स्वागत कर शुभकामनाएं दी गई।
जिसमें मुख्य भूमिका सरपंच श्रीमती सती बाई राजकुमार घृतलहरे का रहा। क्षेत्र वासियों के बीच आभार व्यक्त करते हुए लोगों से मान सम्मान पा कर पवन साहू गदगद हुए।
उन्होंने ने हमेशा क्षेत्र की लोगों के साथ रह कर उनके समस्याओं को दूर कर विकास कार्यों में प्रगति लाने की संकल्प किया।

Post a Comment

0 Comments