होली पर्व के बाद ससहा मेला में उमड़ा जन सैलाब
राकेश कुर्रे
जांजगीर चांपा (सुघर गांव)। 16 मार्च 2025,
जिले में लोक संस्कृति और समृद्धि आस्था विश्वास का प्रतीक माता शबरी की नगरी शिवरीनारायण नगर पंचायत में 15 प्रति वर्ष मांघीपुनी से प्रारंभ होकर महाशिवरात्रि तक 15 दिनों तक मेला आयोजित होता रहा है। इसके बाद पामगढ़ क्षेत्र के ही ग्राम पंचायत ससहा के लीलागर नदी तट पर प्रतिवर्ष 15 दिनों से अधिक समय तक मेला आयोजन चलता रहता हैं।
04 मार्च से प्रारंभ हो कर 22 मार्च तक लगातार ससहा मेला चलेगा। 14 मार्च को होली पर्व संपन्न होने के बाद 15 मार्च को क्षेत्र के विभिन्न स्थानों के अलावा अन्य जिलों से लोगों की अधिक भीड़ देखा गया।
लाखों से अधिक संख्या में विभिन्न स्थानों से पहुंचे लोगों ने मेले में डिस्को,ड्रैगन, मिक्की माउस,रेलगाड़ी, ऊपर झूले और मौत कुंवा,03 सिनेमा टाकीज सहित विभिन्न दुकानों और होटलों की पकवानों का खूब मनोरंजन करते हुए आनंद लिया।
पुलिस व्यवस्था रहा चुस्त
पामगढ़ पुलिस की व्यवस्था चुस्त के साथ मेले में शांति पूर्ण बनाने लगे हैं। जिसमें स्टील के चुडो को जप्त किया गया साथ ही किसी प्रकार की घटनाएं को अंजाम न दे सके वैसे वस्तुओं को पुलिस टीम थाना प्रभारी मनोहर सिन्हा के साथ जुट कर निगरानी करते रहे। पुलिस व्यवस्था को दुरुस्त रखने लगातार लोगो से शांति बनाए रखने अपील किया जा रहा हैं। आगे अब लगातार मेले में बढ़ते जन सैलाब के बीच पुलिस व्यवस्था तगड़े इंतजाम किए गए हैं।
सरपंच कुसुम उत्तरा साहू द्वारा अपने दायित्व को किया जा रहा निर्वाहन
ग्राम पंचायत ससहा की नवनिर्वाचित सरपंच कुसुम उत्तरा साहू द्वारा मेला व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने सभी ग्रामवासियों और क्षेत्रवासियों से अपील किया गया हैं। साथ ही मेले में पहुंचे सभी लोगो से शांति व्यवस्था बनाए रख मेले की आनंद लेने की सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुलिस व्यवस्था को सहराया है। सरपंच द्वारा अपने घर के सामने दो पहिया वाहनों की पार्किंग की निशुल्क व्यवस्था के साथ ग्रीष्मकालीन समय को देखते हुए अपने घरेलू बोर से मेले में पहुंचे लोगों की प्यास बुझाने की सुव्यवस्था की गई हैं।
0 Comments