मुख्यमंत्री की घोषणा पर अंचल में दिखा उत्साह, हृदय स्थल में फटाखा फूटे

सारंगढ़ (सुघर गांव)। सारंगढ़ जिला मुख्यालय के कोसीर गांव में शाम को उत्साह और चर्चा रहा। छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सारंगढ़ जिला मुख्यालय में भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम पहुंचे। कोसीर को अपने भाषण के अंतिम संबोधन में सौगात दिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को उन्नयन कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए घोषणा किए। कोसीर स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए जिला कलेक्टर को सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े, भाजपा के वरिष्ठ महिला नेता सारंगढ़ पूर्व विधायक सुश्री कामदा जोल्हे एवं भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने मांग रखे थे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की घोषणा पर सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े, सारंगढ़ पूर्व विधायक सुश्री कामदा जोल्हे एवं वरिष्ठ साहित्यकार पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे ने सोशल मीडिया पर धन्यवाद ज्ञापित किए हैं। वही कोसीर गांव के हृदय स्थल में इस घोषणा को लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा फटाखा फोड़ कर खुशी जाहिर किया गया।

Post a Comment

0 Comments