सरकार का धौस दिखाकर मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना का कार्य कर रहे ठेकेदार का बल्ले बल्ले...

सरकार का धौस दिखाकर मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना का कार्य कर रहे ठेकेदार का बल्ले बल्ले...
क्या अधिकारियों की मिली भगत से ठेकेदार की मन मर्जी मुताबिक चल रहा सारा काम...?
  सुकमा (सुघर गांव)। 01 दिसंबर 2024, 
पूर्व सरकार कि महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना पुराने खंडहर पड़े स्कूलों के कायाकल्प के लिए  रिपेयरिंग कार्यों के तहत स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के शिक्षा के मंदिरों,आशियानों को सुंदर सजक बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध थी।
मगर तख्तापलट होने के बाद सरकार का धौस दिखा कर मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना का कार्य कर रहे ठेकेदार जिन्होंने टेंडर प्रक्रिया के द्वारा 18 परसेंट बिलो टेंडर भरकर 14 लाख के निर्माण कार्य को गुणवत्ताहीन बना कर पूरा भुगतान पाने की फिराक में है। 
ज्ञान ज्योति नवीन प्राथमिक शाला निरगुंडीपारा किया गया है ठेकेदार का मानना है की उसके द्वारा काम पूर्ण कर लिया गया है लेकिन काम की स्थिति देखने मे यह कार्य अपूर्ण है। स्कूल में लगाए गए टाइल्स उसे देखकर तो आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि इस महान ठेकेदार द्वारा सुकमा के अलग-अलग दुकानों से उठाकर टाइल्स अलग-अलग डिजाइन के अलग नाप के हैं। जिनसे कार्य कराया गया है,वायरिंग से लेकर सामने कंक्रीट का कार्य भी पूर्ण नहीं है,अगर इस तरह सरकार में बैठे हुए सरकार के हीतैसी मंत्रियों का दबाव बना कर अगर किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य की राशि के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों पर दबाव बनाया जाता है तो फिर व्यवस्था कैसी होगी। इससे  आसानी से समझा जा सकता है अब देखना यह है कि अधिकारियों के द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है।

Post a Comment

0 Comments