डंगनिया में आयोजित अखंड नवधा रामायण में शामिल हुई : सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े

लक्ष्मी नारायण लहरे 
सारंगढ़ (सुघर गांव) 24 अक्टूबर 2024 कार्तिक मास में कोसीर अंचल में भक्ति की बयार लगातार बह रही है और गांव - गांव में अखंड नवधा रामायण श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में ग्राम डंगनिया में भी प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य अखंड नवधा रामायण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अंतिम दिवस सारंगढ़ विधायक श्रीमती उतरी जांगड़े, विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े,महाजन अनंत समिति अध्यक्ष,सुखराम अनंत, पुनिक राम अनंत,उपाध्यक्ष रंजीत रात्रे श्यामलाल अनंत, सचिव नानहु राम,मुनि अनंत,कामेश लहरे  युवा कांग्रेस नेता,श्याम जांगड़े सामाजिक कार्यकर्ता,ऊवत राम अनंत,लकेशवर रात्रे,महादेव अनंत,दूधनाथ निराला शामिल हुए जहां सर्वप्रथम विधायक उत्तरी जांगड़े ने प्रभु श्रीराम की पूजा अर्चना कर सभी के लिए मंगल कामना कि उसके बाद आयोजन परिवार ने समस्त अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया आगे उपस्थित ग्राम वासियों को उतरी जांगड़े ने संबोधित करते हुए अखंड नवधा रामायण आयोजन के लिए बधाई और शुभकामना दी और कहा कि प्रभु श्रीराम जी के जीवन चरित्र को सुनने से मन को शांति मिलती है। प्रभु श्रीराम हमारे छत्तीसगढ़ के भांजा माने जाते हैं चंदखुरी में माता कौशल्या की मंदिर है और छत्तीसगढ़ उनका मायका रहा है। इसलिए हम सब प्रभु श्रीराम को भांजा मानते हैं और भांजा का पैर छूकर प्रणाम करते हैं। आप सब के द्वारा प्रतिवर्ष अखंड नवधा रामायण आयोजित की जाती है जो खुशी की बात है आप सब की मनोकामना प्रभु श्रीराम अवश्य पूर्ण करेंगे ऐसी मैं कामना करती हूँ।

Post a Comment

0 Comments