कसडोल (सुघर गांव) 24 अक्टूबर 2024 तहसील, नगर सहित परिक्षेत्र साहू समाज का कर्मा भवन कसडोल में शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ।
इस दौरान नगर साहू समाज अध्यक्ष का शपथ शिवकुमार साहू ने लिया वही तहसील साहू समाज के अध्यक्ष के रूप में सुरेन्द्र साहू ने शपथ ग्रहण किया। शपथ ग्रहण समारोह की शुरूआत सर्वप्रथम साहू समाज की इष्ट देवी माँ कर्मा की पूजा - अर्चना किया गया।
शपथ ग्रहण के दौरान सैकड़ो की संख्या में साहू समाज के लोग शामिल रहें।
इस दौरान मनोरंजन के लिए बच्चो का एकल सहित ग्रुप नृत्य का भी आयोजन रखा गया था साथ ही शपथ ग्रहण के दौरान मुख्य अतिथि कसडोल विधायक संदीप साहू ने शहीद संत राम साहू के पिता श्यामलाल साहू को पुष्पमाला पहना कर उनका सम्मान कर आशीर्वाद लिया। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि बलौदाबाजर जिला में पहली बार ऐसा हुआ।
जिसमें कोई महिला पदाधिकारी की नियुक्ति हुआ है,ये पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है, वही ग्राम सेमरिया के परिक्षेत्र अध्यक्ष सीता देवी साहू को बधाई देते कसडोल तहसील साहू समाज के अध्यक्ष सुरेन्द्र साहू कसडोल नगर साहू समाज अध्यक्ष शिवकुमार साहू सहित सभी पदाधिकारियों को भी बधाई दिया। इस दौरान मीडिया प्रभारी के तौर पर पुनः भानु प्रताप साहू और जय साहू ने भी शपथ लिया। इस दौरान तमाम समाज के पदाधिकारी गण अधिक संख्या में मौजूद रहें।
0 Comments