एम.आर.अहिरे एसपी सूरजपुर से हटाए गए, रायपुर यातायात पुलिस मुख्यालय भेजा गया

शैलेष गुप्ता संभाग ब्यूरो चीफ सरगुजा
सूरजपुर (सुघर गांव) 24 अक्टूबर 2024 
जिले के एसपी हटा दिए गए हैं। एसपी एम.आर.अहिरे को सूरजपुर एसपी से हटा कर उप पुलिस महानिरीक्षक यातायात पुलिस मुख्यालय नया रायपुर भेज दिया गया है। इनके जगह अब जिले का कमान सेनानी 5 वीं बटालियन जगदलपुर में तैनात प्रशांत कुमार ठाकुर को दिया गया है। बीते दिनों यहाँ के एक कांस्टेबल की पत्नि और बेटी की निर्मम हत्या हो गयी थी।
इस घटना को लेकर यहाँ कई दिनों तक हंगामा होता रहा।
इन घटनक्रमो के बाद शासन ने आज जिले की पुलिस व्यवस्था में फेरबदल करते हुए नए एसपी को जिले का कमान सौंपा गया है।

Post a Comment

0 Comments