मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर दी शुभकामनाएं,उप मुख्यमंत्री श्री साव और वित्त मंत्री श्री चौधरी भी हुए शामिल।


प्रमोद कुमार बंजारे संभाग ब्यूरो चीफ 

कोरबा ( सुघर गांव ) जिले में 29 नवम्बर 2025 मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और वित्त मंत्री श्री ओ पी चौधरी आज उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन के कोहड़िया स्थित निवास पहुंचे। यहां उन्होंने मंत्री देवांगन के भाई कौशल देवांगन के सुपुत्र विश्वेश देवांगन और मेघा देवांगन के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्हें आर्शीवाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया है।

मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री का कलेक्टर-एसपी ने किया अभिवादन।
 29 नवम्बर 2025 को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और वित्त मंत्री श्री ओ पी चौधरी आज एक कार्यक्रम में शामिल होने कोरबा पहुँचे। कोरबा के रूमगरा हवाई पट्टी पर हेलीकॉप्टर से उतरने के पश्चात कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत,पुलिस अधीक्षक सिद्दार्थ तिवारी,डीएफओ श्रीमती प्रेमलता यादव, निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय सहित अन्य अधिकारियों ने उनका अभिवादन किया।

Post a Comment

0 Comments