शराब पीने के लिए पैसे की माँग करने,पैसे नहीं देने पर रस्सी से गला घोट कर एवं हाथ मुक्का से मारपीट कर हत्या करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार
सक्ति (सुघर गांव)। 27 अक्टूबर 2025,
पुलिस अधीक्षक प्रफुल ठाकुर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव के निर्देशन में विवेचना कार्यवाही करते हुए थाना मालखरौदा पुलिस की बड़ी कार्यवाही। संदेहियों से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ तथा साइबर टीम की मदद से पूछताछ करने पर आरोपितों द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किए।
मृतक एवं आरोपी गण एक ही गाँव से है
मृतक छोटूराम यादव पिता चीनी लाल यादव उम्र 45 साल ग्राम दलालपाली थाना मालखरौदा जिला सक्ती।
आरोपी - (01) धरमू अजगल्ले पिता ठाकुर राम अजगल्ले उम्र 34 साल ग्राम दलालपाली थाना मालखरौदा, जिला सक्ति।
(02) विनोद अजगल्ले पिता पालू राम अजगल्ले उम्र 37 साल ग्राम दलालपाली थाना मालखरौदा जिला सक्ती (छ.ग.)। दिनांक 23.10.2025 को मृतक ग्राम जमगहन के मुक्तिधाम के पास मृत अवस्था में पड़ा था जिसका छोटू राम यादव निवासी ग्राम दलालपाली के रूप में पहचान हुआ था। मृतक के शव परीक्षण, गवाहों के कथन, एवं पी.एम.रिपोर्ट तथा साक्ष्य के आधार प्रथम दृष्टया मामला में हत्या किए जाना पाए जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया गया। आरोपिगणों को दिनांक 26.10.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण राजपूत के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक अनवर अली, स.उ.नि. नाजिर हुसैन, संतोष तिवारी, चौकी प्रभारी फ़ग़ूराम, प्र.आर. दामोदर जयसवाल, कृष्णा तिवारी, आरक्षक सेतराम पटेल, साइबर टीम एवं थाना स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।
0 Comments