विधानसभा कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल व जनप्रतिनिधि मुकेश जायसवाल पहुँचे मुड़ापार ( धौराभांठा ) लिया मां दुर्गा का आशीर्वाद,क्षेत्रवासियों के सुख समृद्धि का किया कामना,सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण रहे उपस्थित।


प्रमोद कुमार बंजारे संभाग ब्यूरो चीफ 

कोरबा ( सुघर गांव )। जिले के पाली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम मुड़ापार ( धौराभांठा ) में इस वर्ष मां दुर्गा जी की प्रतिमा स्थापित किया गया है। जिसमें कटघोरा विधानसभा के विधायक प्रेमचंद पटेल और जनप्रतिनिधि मुकेश जायसवाल ने जगत जननी माँ दुर्गा जी की आशीर्वाद लेने के लिए लगातार नवरात्रि दौरे में है,और क्षेत्रवासियों के सुख शांति खुशहाली के लिए कामना किया। आपको बता दे,कि और विधायक ने मां दुर्गा जी शक्ति सम्प्रदाय की मुख्य देवी माने जाते है । दुर्गा माता को आदि शक्ति, परम भगवती परब्रह्म बताया जाता है। वह अंधकार व अज्ञानता रुपी राक्षसों से रक्षा करने वाली, ममता मई, मोक्ष प्रदायनी तथा कल्याणकारी हैं। आपको बता दे कि नवरात्रि के दौरान माँ दुर्गा के जिन नौ रूपों की पूजा किया जाता है। उनके नाम है :- शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री इन नौ देवियों के नाम और उनके महत्व इस प्रकार हैं । नवरात्रि के पहले दिन माँ शैलपुत्री की,दूसरे दिन माँ ब्रह्मचारिणी की, तीसरे दिन माँ चंद्रघंटा की,चौथे दिन कूष्मांडा देवी की, पांचवें दिन माँ स्कंदमाता की,छठे दिन माँ कात्यायनी देवी की, सातवें दिन माँ कालरात्रि की,आठवें दिन माँ महागौरी की, नवरात्रि के नौवें दिन सभी सिद्धियों को प्रदान करने वाली सिद्धिदात्री की पूजा किया जाता है। आपको बता दे,कि इस पूजा में बहरता राम बंजारे,प्रमोद बंजारे ( पत्रकार ) शिव बंजारे,निहालचंद बंजारे,कमलेश बंजारे,श्रवण बंजारे,बीरु भाई,प्रियांशु, हिमांशु,अजय
,अर्जुन,देवेंद्र,महेंद्र,कुलदीप,राहुल,रामकुमार,दिलेराम,दिलेश,रोहित,सोनू,मोनू,आर्यन,फिरत राम,संजय,विजय
,दिलहरण,परदेशी राम,हरिशंकर,मनोज,ईश्वर बंजारे,राकेश,संतोष,अशोक,हिरन लाल,जयराम
,गिरधारी,उमेश बंजारे साहित सभी ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments