105 कर्मचारियों ने काम बंद कर जताया रोष, SECL प्रबंधन से हस्तक्षेप की मांग
विष्णु कुमार यादव जिला ब्यूरो चीफ
कोरबा (सुघर गांव)। 30 सितंबर 2025, जिले अंतर्गत में गेवरा परियोजना अंतर्गत जेवीजी बायलॉज की ठेका कंपनी सर्वेश्वरी इंटरप्राइजेज के 105 कर्मचारियों ने आज बोनस और लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार करते हुए हड़ताल शुरू कर दी।
मजदूरों की प्रमुख मांगें
समय पर वेतन भुगतान – हर माह की 10 से 12 तारीख तक। लंबित वेतन का तत्काल निपटान। दशहरा - दीपावली बोनस की घोषणा का पालन। पीएफ,मेडिकल सुविधा, पेंशन और प्रोत्साहन राशि का लाभ।
मजदूरों की पीड़ा
मजदूरों का कहना है कि वे पिछले चार वर्षों से इस कंपनी में कार्यरत हैं, लेकिन लगातार शोषण का सामना कर रहे हैं। न तो समय पर पेमेंट मिलता है और न ही बोनस की घोषणा पर अमल किया जाता है। त्योहारों पर वेतन और बोनस न मिलने से उनके परिवार की खुशियां फीकी पड़ जाती हैं।
सुरक्षा और भविष्य की चिंता
कर्मचारियों ने बताया कि खदान क्षेत्र और दीपका बाईपास जैसे जटिल रास्तों पर वे हर दिन जोखिम उठा कर काम करते हैं। ऐसे में दुर्घटना की स्थिति में उनके परिवार को सुरक्षा व सहायता मिलनी चाहिए,लेकिन कंपनी इस जिम्मेदारी से भी पीछे हट रही है।
ठेकेदार का रवैया
हड़ताल पर बैठे मजदूरों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार खुलेआम कहता है – “बोनस नहीं दूंगा,जो करना है कर लो… 03 दिन में नए मजदूर भर लूंगा।”
यह बयान स्थानीय मजदूरों को दबाने और उनके हक को छीनने की मानसिकता को दर्शाता है।
मजदूरों की चेतावनी
हड़ताल पर डटे मजदूरों ने साफ कहा है कि जब तक उनकी सभी मांगें पूरी नहीं की जातीं, वे काम पर वापस नहीं लौटेंगे। उन्होंने SECL प्रबंधन से भी अपील की है कि मजदूरों को मूलभूत सुविधाएं दिलाने के लिए हस्तक्षेप किया जाए।
0 Comments