कुसमुंडा आउटसोर्सिंग ग्लोबल कंपनी के (HR) भोला यादव ने बेरोजगार श्रमिकों से लाखों रिश्वत ले की ठगी
ज्वाइन नहीं करा कंपनी में,अब भागता फिर रहा,कार्यरत श्रमिकों ने ग्लोबल कंपनी प्रबंधक के ऊपर लगाया HR को संरक्षण देने का आरोप
जावेद अली आज़ाद ब्यूरो छ.ग.कोरबा (सुघर गांव)। 01 सितंबर 2025,
साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड, कुसमुंडा कोयला खदान के अधीन कार्यरत आउटसोर्सिंग ग्लोबल निजी कंपनी के (HR) भोला यादव ने भोले–भाले बेरोजगार श्रमिकों को ग्लोबल कंपनी में रोजगार देने के नाम पर लाखों का रिश्वत लेकर ठगी करने का काम किया है। इससे पूर्व कुसमुंडा खदान में कार्यरत एसएसएसजेवी आउटसोर्सिंग निजी कंपनी में रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार का भांडाफोड़ मामले को प्रमुखता से खबर प्रकाशित कर हमारे चैनल,अखबार के माध्यम से वायरल किया गया था। सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि स्थानीय निवासी व बेरोजगार श्रमिकों से ग्लोबल कंपनी में ज्वाइन/रोजगार दिलाने के नाम पर बेरोजगारों से लाखों की ठगी की गई है। ठगी करने वाले आरोपियों ने एक रणनीति के तहत ठगी के कार्य को अंजाम दिए हैं। इनकी नेटवर्किंग गुप्त रूप से होती है। कोयला खदान कुसमुंडा ही नहीं जिले के सभी कोयला खदानों में दलाली चरम सीमा पर है। क्या है मामला -
संबंधित पीड़ित व्यक्ति के द्वारा नाम प्रकाशित नहीं किए जाने व आरोपियों के विरुद्ध खबर प्रकाशित किए जाने की बात कही गई है। आपको बता दें कि मौखिक रूप से बेरोजगार पीड़ित श्रमिक ने बताया है कि ग्लोबल कंपनी में कार्यरत अधिकारी लेवल के बाहरी श्रमिक किसी रोशन नाम के उक्त व्यक्ति के खाते में फोन पे के माध्यम रुपए डाला गया। फोनपे के माध्यम से रोशन के अकाउंट में जो रुपए डाला गया उसे रोशन ने किसी सत्यनारायण नामक व्यक्ति अकाउंट में रुपए फॉरवर्ड किया गया। इसी प्रकार सत्यनारायण सिंह ने उस रुपए को किसी चमरा सिंह नामक व्यक्ति के अकाउंट में डाला गया, चमरा सिंह ने ठगी किए गए सारे रुपए को (HR) भोला यादव (मास्टरमाइंड) के अकाउंट में डाल दिया गया। यह आरोपी इतने तेज व शातिर थे कि एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट, दूसरे अकाउंट से तीसरे अकाउंट और तीसरे अकाउंट से चौथे अकाउंट में पैसा जाकर जमा होती थी। जब मामला उजागर हुआ तो मास्टरमाइंड भोला यादव ने परेशानी से बचने के लिए खुद का मोबाइल बंद कर दिया।
बेरोजगार श्रमिकों से रोजगार दिलाने के नाम पर किया गया ठगी इस प्रकार है -
उक्त पीड़ित बेरोजगार श्रमिक व अन्य श्रमिकों के द्वारा फोनपे के माध्यम से 69,000 रु. रुपए कंपनी में रोजगार दिलवाने के नाम पर डाला गया था। इसी प्रकार अन्य बेरोजगार श्रमिकों ने भी 20,000 रु., 10,000 रु,26,000,14,000,11,000,9000,5,000,19,000,500,19500 रुपए ग्लोबल कंपनी के ठगी ग्रुप व नेटवर्किंग के माध्यम से आरोपी (HR) भोला यादव नामक उक्त व्यक्ति के बैंक खाते में डाला गया है।
चोरी के अन्य मामले जो वर्षों से चल रही है –
बता दें कि कुसमुंडा कोयला खदान में डीजल चोरी, कबाड़ चोरी, कोयला चोरी, कोयला लोडेड गाड़ियों का दस्तावेज के माध्यम से कांटों पर वजनीय कोयला चोरी की हेरा फेरी अन्य खनिजों तथा ज्वलनशील तरल पदार्थों की आए दिन चोरी वाली घटना सामने आती रहती है। जिसकी कार्यवाही ना तो कुसमुंडा एसईसीएल प्रबंधन करती है और ना ही त्रिपुरा बटालियन के सीआईएसएफ जवान। इनकी कार्य शैलियों पर लंबे समय से उंगली उठाई जा रही है। स्थानीय थाना एवं चौकी भी चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने के नाम पर खाना पूर्ति करते हैं, और वजह यही है कि चोरों व तस्करों के हौसले आसमान छू रहे हैं। खबर प्रकाशित होने पश्चात जिले के जिम्मेदार व जवाबदार अधिकारियों के द्वारा चोरी से संबंधित कार्यवाही करती है अन्यथा नहीं, या यूं ही खानापूर्ति कर वाहवाही लूटाने को अग्रेषित रहेगी, देखने वाली बात होगी, तब तक के लिए हमारे साथ बने रहे।



0 Comments