मलगाँव हुआ ध्वस्त,SECL मस्त,कॉलेज से 10 मीटर दूरी पर किया जा रहा हैवी ब्लास्टिंग, छात्र - छात्राओं को मजबूरी में जाना पड़ रहा कॉलेंज, SECL अधिकारी को नही है कोई मतलब,करना पड़ रहा भारी परेशानी का सामना
प्रमोद कुमार बंजारे संभाग ब्यूरो
कोरबा (सुघर गांव)। 02 जून 2025,
जिले को ब्लॉक पाली अंतर्गत ग्राम्या भारती विश्वविद्यालय हरदी बाजार से खास खबर सामने आ रहा है,जहाँ SECL दीपका द्वारा कॉलेज से 10 मीटर की दूरी पर हैवी ब्लॉस्टिंग किया जा रहा हैं। आपको बता दे कि कुछ दिन पहले की बात है जब SECL दीपका द्वारा हैवी ब्लॉस्टिंग किया गया था,जिससे कॉलेज के छत टूट कर प्रोफेसर के सिर पर गिरा था,जिससे प्रोफेसर का सिर लहू लुहान हो गया था। कॉलेज में पढ़ने वाले छात्राएं पूरी तरह से असुरक्षित है ब्लॉस्टिंग से कभी भी छत गिरने का संभावना बना हुआ है। जिससे कभी भी अनहोनी हो सकता है। यह खबर अनेकों समाचार पत्रों में प्रकाशित किया गया। जब पूर्व मंत्री ननकी राम कँवर मलगाँव आए हुए थे। तभी पत्रकारों की टीम वहां पहुंची थी।
पूर्व मंत्री ननकी राम कँवर से पत्रकारों ने बातचीत किया और खदान चलाने के नियम को लेकर सवाल उठाया था।जिससे पूर्व मंत्री द्वारा SECL के अधिकारियों का गुंडागर्दी कर जबरदस्ती घर को डोजरिंग कराने में हाथ होना बताया गया था। आपको बता दे कि आज मलगाँव पूरी तरीका से ध्वस्त हो चुका है और पूरा खदान के चपेट में है।
0 Comments