कोरबा में फूकेंगे MP के मुख्यमंत्री का पुतला, पुष्पांजलि की हत्या पर मांग रहे न्याय

कोरबा में फूकेंगे MP के मुख्यमंत्री का पुतला, पुष्पांजलि की हत्या पर मांग रहे न्याय
   प्रमोद कुमार बंजारे संभाग ब्यूरो
कोरबा (सुघर गांव)। 27 जून 2025, जिले के हरदीबाजार थाना अंतर्गत ग्राम रलिया निवासी स्व उमेंद्र दास की 22 वर्षीय पुत्री कुमारी पुष्पांजलि महंत की मध्य प्रदेश के सिंगरौली में हत्या और इससे पहले कथित तौर पर बलात्कार करने की घटना ने झकझोर कर रख दिया है। सिंगरौली पुलिस पर जांच में असहयोग करने तथा पूरे मामले में दोषियों को बचाने के लिए कई तरह के प्रयास करने का आरोप लगाया जा रहा है। मध्यप्रदेश की सरकार के खिलाफ ग्राम रलिया के लोगों और पूरे क्षेत्र में आक्रोश है इस आक्रोश को व्यक्त करने और न्याय मांगने के लिए 30 जून को सुभाष चौक निहारिका में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला दहन करने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में जिला पुलिस - प्रशासन को भी अवगत करा दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments