ग्राम पंचायत नेवसा के गलियों की बदहाल स्थिति ग्रामीणों के लिए बनी बड़ी समस्या,कुम्भकरणी नींद में सोए सरपंच नहीं ले रहा सुध,ग्रामीण जन परेशान

ग्राम पंचायत नेवसा के गलियों की बदहाल स्थिति   ग्रामीणों के लिए बनी बड़ी समस्या,कुम्भकरणी नींद में सोए सरपंच नहीं ले रहा सुध,ग्रामीण जन परेशान 
      विष्णु कुमार यादव जिला ब्यूरो 
कोरबा (सुघर गांव)। 29 जून 2025, जिले के पाली ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत नेवसा की गलियों की बदहाल स्थिति के कारण ग्रामीण जन एवं गलि से गुजरने वाले स्कूली छात्र - छात्राओं एवं सभी ग्रामीण जनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
 क्योंकि बारिश की वजह से पानी गली में इकट्ठा हो जाता है और उस पानी का कहीं से निकासी का रास्ता न होने की वजह से बारिश का पानी पूरी तरीके से गली में जाम हो रहा है। जिससे कीचड़ गंदगी फैल रही है जिसके कारण मच्छरों की जनसंख्या में बढ़ोतरी हो रही है और ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिस कारण स्वास्थ्य बिगड़ने का संभावना बनी रहती है,जिससे लोगों को काफी हद तक घरों से निकलने तथा किसी काम से बाहर जाने के लिए उसी गली से हो कर गुजरना पड़ता है। जिससे उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार सरपंच को इस बात की सूचना ग्रामीणों द्वारा दिया गया है फिर भी सरपंच आंख कान बंद किए हुए कुंभकर्णी नींद सो रहा हैं। एक ओर से उसे गली को सरपंच अनदेखा करते हुए आ रहा हैं, जिससे ग्रामीणों में सरपंच से काफी नाराजगी दिखाई दे रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments