शासकीय भूमि को व्यक्तिगत नामकरण फर्जी कर नोटिस जारी पर ग्रामीणों को हुआ जानकारी दोषियों पर की जा रही कार्यवाही की मांग
बलौदा (सुघर गांव)। 27 जून 2025,
जिले जांजगीर - चाम्पा के तहसील बलौदा अंतर्गत ग्राम पंचायत हरदी विशाल में आरआई और पटवारी कोटवार ग्राम वासियों उपस्थित हुए। तसीलदार द्वारा नोटिस के तहत दर्शन देवांगन पिता साधराम उकता पता बलौदा का निवासी है खसरा नंबर 698/21और 523/1
का भूमि है जिसमे ओ पहले शासकीय भूमि था और अभी दर्शन देवांगन के नाम पर दिखा रहा है। जिसमें ग्राम में पूर्व इस तरह कि घटना गाम पंचायत हरदीविशाल में हुआ था जो कि गामवासियो एवं बुजुर्गों का कहना है कि जो दर्शन देवांगन का पिता साधाराम के नाम पर भूमि है। उसे शासकीय भूमि किया जाएं जांच में शासन प्रशासन कि कहीं कमजोरी के कारण भूमि को खरीदी बिक्री किया जा रहा है।
बलौदा तहसीलदार को दर्शन देवांगन ने भूमि की सीमांकन कराने दिनांक 04.05.2025 को आवेदन किया गया जिस पर लालजी पिता दान साय, गणेश राम पिता कलीराम, रामरतन पिता लालजी, रविन्द्र पिता शिवप्रसाद, गोरेलाल पिता कचानंद, बुधारु पिता बोधीराम, मंगल सिंह पिता बुध राम वगैरह,
राजा दिवाकर सिंह पिता राजा चितरंजन सिंह, रतन सिंह पिता महावीर, मयामती, संतोष, घासीराम पिता गिरधारी,समेलाल पिता फिरत राम, जोहनलाल पिता समेलाल, नरेश कुमार पिता खोलबहरा को नोटिस जारी हुआ तब सच्चाई की जानकारी हुआ।
दर्शन देवांगन नाम का व्यक्ति यहां का नहीं हैं जिनके द्वारा साजिश कर शासकीय भूमि को पटवारी आर आई से साठ गांठ कर खरीद बिक्री अपने स्वार्थ सिद्ध के नाम पर फर्जी नियम विरुद्ध कार्य किया गया हैं।
हरदीविशाल के उक्त लोगों को नोटिस जारी हुआ हैं उनका कहना हैं कि दर्शन देवांगन यहां का निवासी नहीं हैं और उनके द्वारा फर्जी तरीके से शासकीय भूमि को अपने नाम पर करा कर खरीदी बिक्री के नाम पर अपना स्वार्थ देख रहें हैं। जिसका जांच कार्यवाही में खुलासा हो जाएगा।
0 Comments