संघर्ष करने वालों को सफलता जरूर मिलते है,परिश्रम कर जिले का नाम रौशन करे विद्यार्थी- मंत्री श्री देवांगन
कोरबा (सुघर गांव)। 28 मई 2025,
लखनलाल देवांगन मंत्री वाणिज्य,उद्योग तथा श्रम विभाग छत्तीसगढ़ शासन एवं अन्य अतिथियों की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिले के मेधावी विद्यार्थियों हेतु जेईई,नीट की निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु बस से रवाना किया गया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए निरंतर कड़ी मेहनत कर लक्ष्य प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी।
मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि जो व्यक्ति संघर्ष करता है, उन्हें सफलता जरूर मिलता है।
हम सभी अच्छे से पढ़ाई करें और सफल हो कर मुकाम हासिल करते हुए अपने माता- पिता,जिले का नाम रौशन करें। उत्कृष्ट अंक हासिल करने वाले 10 वी के 100 तथा 12 वी के 50 विद्यार्थियों को राजधानी में कोंचिंग के लिए भेजा गया। इस अवसर पर प्रेमचंद पटेल विधायक कटघोरा,संजू देवी राजपूत महापौर,डॉ.पवन सिंह कंवर अध्यक्ष जिला पंचायत, कलेक्टर अजीत वसंत,सभापति नूतन सिंह ठाकुर,सीईओ जिला पंचायत,जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य जन प्रतिनिधि,अधिकारी - कर्मचारी, विद्यार्थी एवं उनके पालक गण उपस्थित रहें। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि कलेक्टर के दिशा निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा सराहनीय पहल करते हुए यहां के प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए राजधानी में जेईई,नीट कोचिंग की व्यवस्था की गई है।
विगत वर्ष भी 100 विद्यार्थियों को रायपुर भेजा गया है। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रशासन द्वारा निरंतर विकास कार्य किया जा रहा है। प्रधानमंत्री द्वारा उत्खनन वाले जिले में ही डाएमएफ की राशि को खर्च किए जाने का प्रावधान करने के बाद इस राशि का सदुपयोग जिले के विकास कार्यों और शिक्षा,स्वास्थ्य में हो रहा है। उन्होंने कहा कि खनिज प्रभावित जिलो में शिक्षा,स्वास्थ्य सहित अन्य क्षेत्रों में विकास हेतु सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जिले के 100 मेधावी छात्र- छात्राओं को मेडिकल इंजीनियरिंग जैसे उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए राष्ट्रीय स्तर की जेईई, नीट जैसी प्रवेश परीक्षा की निःशुल्क तैयारी हेतु व्यवस्था की गई है। यह आप सभी के लिए सुनहरा अवसर है। इस अवसर का लाभ उठाएं, आप सभी आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़े,कार्ययोजना बनाकर परीक्षा की तैयारी करें, सफलता जरूर मिलेगी। मंत्री ने डीएमएफ की राशि से स्कूल में नाश्ता, शिक्षकों की व्यवस्था,जर्जर स्कूल भवनों का जीर्णोद्धार,नवीन भवन निर्माण होने की बात कहते हुए जिला प्रशासन की पहल की सराहना की।
विधायक श्री पटेल ने बच्चों के बेहतर शिक्षा हेतु चलाए जा रहे जिला प्रशासन की पहल का किया सराहना
प्रेमचंद पटेल विधायक कटघोरा ने बच्चों के बेहतर शिक्षा हेतु चलाए जा रहे जिला प्रशासन के इस पहल का सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा ही जीवन का मूल आधार है। उन्होंने छात्र - छात्राओं से अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने एवं कड़ी मेहनत से अपने मंजिल को हासिल करने की शुभकामनाएं दी।
*कदमों में सफलता का मार्ग है मेहनत से अपने सपनों को करें पूरा : महापौर संजू देवी राजपूत*
महापौर संजू देवी राजपूत ने कहा कि आप सभी के बेहतर भविष्य के लिए आपके परिजन सहित जिला प्रशासन द्वारा सपना देखा गया है। उसे पूरा करने की शत प्रतिशत जिम्मेदारी आपकी है। इस हेतु आने वाले चुनौतियों के लिए खुद को अभी से तैयार करें। आपके कदमों में सफलता का मार्ग है और आप मेहनत से अपने सपनों को पूरा कर सकेंगें।
आपके जीवन का यह महत्वपूर्ण अवसर हैं: कलेक्टर
कलेक्टर अजीत वसंत ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपके जीवन का यह महत्वपूर्ण अवसर है। दो साल के समय का उपयोग अपने लक्ष्य को हासिल करने में लगाकर आप अपने जीवन को नई दिशा में ले जा कते हैं। आपके जीवन की सफलता की शुरुआत आज हो रही है। आप सभी ने बोर्ड परीक्षा में खूब मेहनत कर अच्छा परिणाम प्राप्त किया है,इसी तरह आगे भी आप पूरी लगन से अध्ययन करते रहे। उन्होंने कहा कि नीट ,जेईई की निशुल्क आवसीय कोचिंग हेतु गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने हेतु पूरी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि आप सभी की तैयारी में होने वाले खर्च का वहन डीएमएफ के माध्यम से छत्तीसगढ़ शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। आप सभी इसका महत्व समझे एवं इस मौके का पूरा लाभ उठाएं। कलेक्टर ने कहा कि योजना का भविष्य आपकी मेहनत और परिणाम पर निर्भर करेगा। आप सभी निरंतर दृढ़ इच्छा शक्ति से मेहनत कर सफलता अर्जित करें एवं आगामी वर्षा में बोर्ड परीक्षा दिलाने वाले जिले के बच्चों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनें। जिससे वे सभी इस कार्यक्रम का लाभ उठाने हेतु परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए स्वतः प्रेरित रहें। इस दौरान कोचिंग के लिए चयनित विद्यार्थियों और पालकों ने जिला प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए लक्ष्य हासिल करने की बात कही।
हरी झंडी दिखा कर बस को किया गया रवाना
कलेक्ट्रेट परिसर से मंत्री लखनलाल देवांगन सहित अन्य जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए विद्यार्थियों की बस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। मौके पर उपस्थित पालक और विद्यार्थियों ने कहा कि यह उनके लिए गौरव का पल है कि उनका चयन ऐलेन जैसे प्रतिष्ठित कोचिंग संस्था में जेईई, नीट परीक्षा की तैयारी के लिए हुआ है। जहां अनुभवी व विषय विशेषज्ञ शिक्षक उनकी परीक्षा की तैयारी कराएंगे। इस हेतु वे सब उत्साहित है एवं परीक्षा में सफलता अर्जित कर प्रशासन द्वारा उन पर किए गए भरोसे को पूरा करेंगे। विद्यार्थियों ने प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन को यह अवसर प्रदान के लिए धन्यवाद दिया। गौरतलब है कि जिला प्रशासन द्वारा जिला खनिज संस्थान मद से कोरबा जिले के शासकीय विद्यालय से शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 10 वीं से मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले 100 छात्र - छात्राओं तथा बारहवी उत्तीर्ण 50 विद्यार्थियों को नीट व जेईई प्रवेश परीक्षा की गुणवत्तापूर्ण तैयारी हेतु रायपुर के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्था ऐलेन में प्रवेश दिलाया गया है।
संस्था में प्रवेश हेतु चयनित विद्यार्थियों का शैक्षणिक शुल्क, भोजन, आवास सहित अन्य सुविधाओं की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा किया गया हैं।
0 Comments