जिले में अक्ती का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनायाबच्चे के साथ-साथ महिलाओं से बढ़ चढ़ कर बारात में लिया हिस्सा

जिले में अक्ती का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया
बच्चे के साथ-साथ महिलाओं से बढ़ चढ़ कर बारात में लिया हिस्सा
       मुंगेली (सुघर गांव)। 02 मई 2025, जिले में अक्ती का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से लोग मटका,सत्तू,तिली आदि का दान करते रहे। बच्चों ने शाम को घर-घर में गुड्डेगुड़ियों का विवाह रचाकर एक दूसरे को बधाई देते रहे। ग्रामीण क्षेत्र में बड़ी संख्या में विवाह होने के चलते देर रात्रि तक बारातियों को आनाजाना लगा रहा। अक्षय तृतीया को शुभ मुहुर्त मानकर ग्रामीण क्षेत्र में बड़ी संख्या में विवाह का आयोजन किया जाता है। 
नगर में बुधवार को पर्व को लेकर बाजार में भीड़ देखी गई। अक्ती पर्व के लिए गोल बाजार में भी रौनक रही। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र से काफी संख्या में लोग गुड्डे-गुडिया एवं मटके खरीदने पहुंचे थे। 40 से 100 रुपए जोड़े के बावजूद खरीदारों के उत्साह में कमी नहीं रही। शहर व आसपास के लोग अक्षय तृतीय या एक दिन पहले ही खरीदारी करते है। मटका बेच रहे कुम्हारों का कहना है कि दो दिनों से देवताओं को अर्पित किए जाने वाले मटके की बिकवाली हो रही है। इस दिन मटकी में जल दान करने की भी परंपरा है। सुबह से लोग मटका सत्तू अनाज रूपए आदि का दान करते रहे। कई सालों बाद शुभ नक्षत्र में पड़े अक्ती के इस त्यौहार पर लोगों को मंदिरों एवं पंडितों को दान-दक्षिणा करते रहे। अक्ती पर गुड्डे-गुड़ियों का विवाह रचाने के लिए बच्चे उत्साहित रहे। बच्चों ने छोटा मण्डप बनाकर गुड्डे-गुड़ियों को सजाकर विवाह कराया। इस अवसर पर आस पड़ोस में शादी का न्योता देकर विधि-विधान से शादी की रस्म पूर्ण की गई। ग्रामीण सहित शहरी क्षेत्रों में शुभ मुहुर्त मानकर बड़ी संख्या में विवाह होते रहे। जिले के नगर पालिका के अंतर्गत बशीर खा वार्ड में जय माँ काली मंदिर समिति,श्री राम प्रभात फेरी एवं श्री हनुमान चालीसा पाठ परिवार खर्रीपारा द्वारा अक्ति पर्व को बड़े धूमधाम से मनाया। समिति के लोगों ने गुड्डा, गुड्डी की विवाह हेतु शादी का कार्ड भी छपवाया गया और बारात भी निकाली गई, जिसमें बच्चे के साथ-साथ महिलाओं से बढ़ चढ़ कर बारात में हिस्सा लिया। बारात मानस भवन शंकर मंदिर शिक्षक नगर से निकाली और पूरा नगर भ्रमण करते हुए काली मंदिर परिसर पहुंची। जहां पंडित द्वारा विधि विधान से मंत्रोच्चारण कर विवाह कार्यक्रम को संपन्न कराया। इस दौरान अमन पथ के ब्यूरो चीफ पदमनी देवांगन, सोशल मीडिया प्रचारक कोमल देवांगन, राजू देवांगन, नारद देवांगन, पंच राम कुम्भकार, रमेश कुलमित्र सहित अधिक संख्या में मोहल्लेवासी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments