02 महीने के कार्यकाल में ही दिखने लगा कार्य
महासमुंद (सुघर गांव)। 28 अप्रैल 2025,
जिले की सरायपाली ब्लॉक मुख्यालय से 08 किलोमीटर दूर पर स्थित मोखापुटका ग्राम पंचायत विकास की नई गाथा लिख रहा है। सरपंच लोचन भावना पटेल ने 02 महीने में ही गांव की दिशा और दशा को बदल दी। आम जनता कों गर्मी में पानी के लिए समस्या न हो इसके लिए नल जल योजना जो बंद पड़ी थीं उसे तत्काल चालू करवाया। अब घर - घर तक नल से जल पहुंच रहा है। इसके साथ गांव के रंगमंच जो खस्ताहाल पड़े हुए थे,उसे रंगाइ पोताई करके बैठने योग्य बनाया गया है साथ ही सभी रंगमंच में पंखा लगाया गया है। गांव का मुख्य प्रवेश द्वार की स्थित भी बदहाल हो चुकी थीं। जिसे सरपंच भावना पटेल ने रंगाई-पोताई करके प्रवेश द्वार के साथ गांव की शोभा बढ़ा दी है। इसके साथ ही नीचे तालाब से कौहाकुंडा रोड मार्ग तक मुरुम से रोड बनाया गया है। नीचे तालाब से मोखाखार रोड तक मुरुम से सड़क बनाया गया है। नीचे तालाब में 02 बोर खनन किया गया है। शौचालय का मरम्मत करके चालू किया गया। गर्मी में लोगों कों नहाने में परेशानी न हो इसलिए 06 पचरी का मरम्मत कराके नहाने योग्य बनाया गया है। साथ ही गांव के मेन रोड का चौड़ीकारण करण किया गया है जिससे आवागमन में सुविधा हो।
गांव में दूषित पानी न फैले इसलिए सोकता निर्माण करवाया गया है। 02 महीने में हुए इतने कामो की चर्चा चारों तरफ हो रही है। सरपंच भावना पटेल ने कहा कि गांव की जनता ने जिस उम्मीद और विश्वास के साथ मुझे सरपंच बनाया उस उम्मीद पर खरा उतरना मेरा कर्तव्य है। गांव में विकास काम कराना मेरी जिम्मेदारी हैं। अभी महीने में ही हमने कई सारी उपलब्धिया हासिल कर ली है। आने वाले समय में मोखापुटका ग्राम पंचायत में चहमुखी विकास होगा। इसके साथ ही छोटी छोटी समस्याओं के लिए ग्रामीणों कों भटकना पड़ता हैं। जैसे राशन कार्ड में नाम जुड़वाना,जन्म प्रमाण पत्र बनवाना, मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाना,श्रमिक कार्ड बनवाना इन सभी काम कों भी हम प्राथमिकता से करेंगें। इसके साथ ही मुझे सरायपाली सरपंच संघ का उपाध्यक्ष भी बनाया गया है तो अब जिम्मेदारी भी दोहरी हो गई है। सबके साथ सबके विकास को लेकर ग्राम विकास जनहित कार्यों को मिल कर पूरा करेंगे।
0 Comments