बिजली की आंख मिचौली,विभाग समस्या में सुधार नहीं किया तो ग्रामीण आंदोलन को बाध्य होंगे: अशवंत तुषार साहू

बिजली की आंख मिचौली,विभाग समस्या में सुधार नहीं किया तो ग्रामीण आंदोलन को बाध्य होंगे: अशवंत तुषार साहू
        महासमुंद (सुघर गांव)। 27 अप्रैल 2025, 
भाजपा किसान नेता तुषार अशवंत साहू ने कार्यपालन अभियंता पी.आर.वर्मा को सौपा ज्ञापन।
 अपने ज्ञापन में कहा विधानसभा क्षेत्र में भीषण गर्मी व उमस भरे इस मौसम में शहर व ग्रामीण इलाकों में प्रतिदिन कई बार लोगो को अघोषित कटौती का सामना करना पड़ता हैं। शाम 4:00 से अछोली,भोरिंग,जोबा, तुमगांव,बेलटुकरी,गढ़सिवनी,पीढ़ी अछोला रात 2:00 बजे तक लाइट बंद था। भाजपा किसान नेता अशवंत तुषार साहू ने आगे कहा कि इन दिनों बिजली आपूर्ति की व्यवस्था चरमरा गई है। बिजली विभाग की उदासीनता के कारण उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है,जबकि प्रत्येक माह बिजली बिल जमा हो रहा है। एक ओर लोग गर्मी से परेशान हैं, वही बिजली सही ढंग से नही मिलने से सबसे अधिक असर किसानों पर पड़ रहा है। किसानों को सिंचाई करने में समस्या आ रही है। जिससे व्यवसाय पर भी असर पड़ रहा है। बिजली आपूर्ति सही तरीके से हो, ताकि उपभोक्ताओं को राहत मिल सकें। आगे कहा कि शाम ढलते ही 02 से 04 घंटे के लिए बिजली गुम हो जाती है,कभी - कभी दिन में भी बिजली आंख मिचौली करती है। इस हालत में बिजली नहीं रहने से बिजली संचालित उपकरण शोभा की वस्तु बन कर रह जाती है। अगर बिजली विभाग समस्या में सुधार नहीं किया तो आंदोलन को बाध्य होंगे।

Post a Comment

0 Comments