ग्राम चपरीद में अतिक्रमण कारियों से भूमि कराएं गए मुक्त, सुशासन तिहार का असरः आवेदनों पर कार्रवाई शुरू सुकदेव प्रसाद बंजारे
आरंग (सुघर गांव)। 28 अप्रैल 2025, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिले में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना है। सुशासन तिहार के प्रथम चरण में नागरिकों से उनकी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त किए गए,वहीं द्वितीय चरण में इन समस्याओं के निराकरण की प्रक्रिया तेजी से जारी है।
कलेक्टर डॉ.गौरव सिंह के मार्गदर्शन में जिले रायपुर के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गण संवेदनशीलता के साथ आमजनों की समस्याओं के निराकरण करने में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में जिले रायपुर के आरंग विकासखंड अंतर्गत ग्राम चपरीद में अतिक्रमण से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुआ था,जिन्हें ग्रामीणों ने समाधान पेटी में डाल कर शासन - प्रशासन तक पहुंचाया। इन शिकायतों को प्राथमिकता देते हुए तहसीलदार जी.एन.सिदार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अतिक्रमित भूमि को हटवाने की कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलवा कर मुक्त कराया गया। ग्राम चपरीद के निवासियों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी शिकायत पर शीघ्र कार्रवाई हुआ,यह शासन - प्रशासन की एक सराहनीय पहल है। सुशासन तिहार के माध्यम से जनता और शासन - प्रशासन के बीच की दूरी कम हो रही है और विश्वास में वृद्धि हो रही है।
0 Comments