गुरू खुशवंत साहेब विधायक आरंग से राजेश टंडन सरपंच खौली ने गांव में विकास कार्यों के लिए मांग पत्र सौंपा

गुरू खुशवंत साहेब विधायक आरंग से राजेश टंडन सरपंच खौली ने गांव में विकास कार्यों के लिए मांग पत्र सौंपा 
 आरंग (सुघर गांव)। 28 अप्रैल 2025, गुरू  खुशवंत साहेब विधायक आरंग एवं उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन से राजेश टंडन सरपंच ग्राम पंचायत खौली ने मिलकर गांव की जन समस्याओं मांग को लेकर विस्तृत चर्चा कर विकास कार्यों की स्वीकृत कराने मांग पत्र सौंपा। जिस पर गुरू खुशवंत साहेब ने अपने क्षेत्र अंतर्गत अंतिम छोर की गांव तक विकसित करने हमेशा संकल्पित होने की बात कहते हुए सरपंच राजेश टंडन को मांग को पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया।

Post a Comment

0 Comments