सुशासन तिहार में मृत पड़े उद्वहन सिंचाई परियोजना सिंघनपुर को पुनः जीवित और शुरू करने की मांग हुई

सुशासन तिहार में मृत पड़े उद्वहन सिंचाई परियोजना सिंघनपुर को पुनः जीवित और शुरू करने की मांग हुई 
  महानदी से कोसीर गांव के लिए नहर की मांग इंजीनियर ने मांगो को लेकर स्थल का जायजा लिया 
            लक्ष्मी नारायण लहरे 
कोसीर (सुघर गांव)। 29 अप्रैल 2025,
भाजपा सरकार की सुशासन तिहार में गांव गांव की समस्याएं सामने आए 08 अप्रैल से 11 अप्रैल तक गांव के एक एक आदमी अपनी शिकायत और मांग को आवेदन के जरिए सरकार तक पहुंचने का प्रयास किए। 
पिछले कुछ दिनों से आवेदनों पर कार्यवाही निरीक्षण की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है सरकार के अफसर आवेदनों को टटोल कर गांव तक पहुंच रहे हैं। मांगें और शिकायतें पूरा होगी या नहीं यह बात अभी गर्भ में छुपी है पर आवेदनों के आधार पर असर दिखने से आवेदन करने वालों में एक अलग खुशी है। आवेदन कर्ता अपने विषयों में जो मांग रखे हैं उनमें खुशी है पर यह मांग पूरी होगी तो सरकार की चर्चा भी होगी।
सारंगढ़ जिला मुख्यालय के कोसीर गांव के जनपद क्षेत्र क्रमांक 02 के जनपद सदस्य श्रीमती हिरा भैरव नाथ जाटवर ने महानदी की पानी को किसानों के लिए मिरौनी बैराज से कोसीर गांव के लिए नहर के माध्यम से मांग की है जिस पर जल संसाधन संभाग रायगढ़ ने जल संसाधन विभाग के इंजीनियर राजीव देवांगन को स्थल निरीक्षण के लिए आवेदन के आधार पर ताकीद किए थे। जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि निरीक्षण के बाद महानदी का पानी कोसीर गांव को मिल सके और किसानों को लाभ हो। सत्र 1997 -1998 में सारंगढ़ विकास खंड के ग्राम भद्रा और सिंघनपुर में सामूहिक उद्ववहन सिंचाई योजना की शुरुवात हुई थी। इस योजना के तहत दोनों गांव के 500 से अधिक किसानों को लाभ मिलना शुरू हो गया था।इस योजना में किसानों के ऋण पुस्तिका बैंकों में जमा थे लाखों की लागत से यह योजना की शुरुवात जल संसाधन विभाग के द्वारा किया गया था और किसान इनके खर्च का वहन करते पर यह योजना बहुत मुश्किल से चालू हुई थी और एक वर्ष के अंदर में ही बंद हो गया। आज वहां लगे समान गायब हो गए हैं भवन बदहाल हो कर खंडहर में तब्दील हो गए हैं।
 इस जगह का अब पर्यटक खाना बनने के उपयोग में कर रहे हैं। वर्तमान में सिंघनपुर महानदी घाट पर मिरौनी बैराज का निर्माण हो गया है। जहां पानी रुक रहा है। 25 वर्ष बाद गांव के हिजया आनंद किशोर और सुरेंद्र वर्मा ने सुशासन तिहार में इस सिंघनपुर में संचालित उद्ववहन सिंचाई योजना को पुनः शुरू करने की मांग रखे हैं।
ग्राम सिंघनपुर की उद्ववहन सिंचाई परियोजना जो मृत पड़े हैं उन्हें पुनः जीवित कर प्रारंभ करने की मांग उठी है। 
जिसका निरीक्षण पिछले दिवस जल संसाधन विभाग के इंजीनियर और गांव वालों ने महानदी घाट पहुंच कर इस योजना का चर्चा किए। किसानों को जब पानी मिलेगा किसान आगे बढ़ेंगे लाभ होगा। 
वही महानदी से सीधा कोसीर में भी नहर के माध्यम से पानी की मांग रखी गई है। मौके स्थल पर कोसीर जनपद सदस्य प्रतिनिधि भैरव नाथ जाटवर,सहदेव सुमन, पीताम्बर सुमन,बसंत राव,राजेंद्र लहरे सिंघनपुर में घाट पर हिजया आनंद किशोर और गांव के लोग अधिक संख्या में उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments