बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाल कर शांति एवं सद्भाव बनाए रखने की अपील

बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाल कर शांति एवं सद्भाव बनाए रखने की अपील
सारंगढ़ (सुघर गांव)। 13 मार्च 2025, होली पर्व के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने विशेष तैयारी की है। पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पाण्डेय के मार्गदर्शन में एसडीओपी बिलाईगढ़ विजय ठाकुर के नेतृत्व में थाना बिलाईगढ़ प्रभारी शिवकुमार धारी ने अपने दल-बल के साथ बिलाईगढ़ परिक्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य क्षेत्र में शांति और सद्भाव बनाए रखना था। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे होली का पर्व शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन ने कहा कि होली के दौरान किसी भी प्रकार की अशांति और उपद्रव सहन नहीं किया जाएगा और कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस प्रशासन का यह कदम क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल बनाने और नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए महत्वपूर्ण है। फ्लैग मार्च में पुलिस की टीम ने विभिन्न इलाकों का दौरा किया और जनता से अपील की कि वे आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ होली का पर्व मनाएं।

Post a Comment

0 Comments