रानी सुनील डहरिया सरपंच ग्राम पंचायत चीचा ने समस्त ग्राम वासियों और क्षेत्रवासियों को दी होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं



रानी सुनील डहरिया सरपंच ग्राम पंचायत चीचा ने समस्त ग्राम वासियों और क्षेत्रवासियों को दी होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
ग्राम पंचायत चीचा में डहरिया परिवार की बहुलता  और वर्चस्व कायम है शांति पूर्ण मनाई जाती हैं होली पर्व : सुनील डहरिया सरपंच प्रतिनिधि
नवा रायपुर (सुघर गांव)। 14 मार्च 2025,
रानी सुनील डहरिया सरपंच ग्राम पंचायत चीचा जनपद पंचायत आरंग जिला रायपुर ने रंगोत्सव होली पर्व की अवसर पर समस्त ग्राम वासियों और क्षेत्रवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। नवा रायपुर में स्थित ग्राम पंचायत चीचा से लगातार यहां डहरिया परिवार की बहुलता है और उनका वर्चस्व कायम है।
2014 से 2024 तक संतोषी संतोष डहरिया 02 बार लगातार सरपंच रही और 2025 में रानी सुनील डहरिया नवनिर्वाचित सरपंच चुनी गई। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद पवन डहरिया सरपंच रह चुके हैं और वे संत गुरू घासीदास बाबा जी की जन्म कर्म भूमि गिरौदपुरी धाम मेला में 03 दिवसीय संत भोजन भंडारा आयोजित कार्य समाज सेवा में समर्पित हो कर तत्पर हैं। संतोष डहरिया भी समाज जन सेवा में समर्पित हो कर लगे हुए हैं। इसी तरह अब रानी सुनील डहरिया नवनिर्वाचित सरपंच भी अपने पारिवारिक परंपरा समाज सेवा ग्राम विकास और जनहित कार्यों को आगे बढ़ाते हुए अपने दायित्वों को पूर्ण रूप से निर्वाहन करेगी। 

Post a Comment

0 Comments