सकून सियाराम साहू सरपंच के नेतृत्व में गांव की गलियों नालियों तालाबों का कराया जा रहा साफ सफाई
आरंग (सुघर गांव)। 25 मार्च 2025,जिले रायपुर के जनपद पंचायत आरंग अंतर्गत ग्राम पंचायत कायाबांधा नवा रायपुर में सरपंच सकून सियाराम साहू के द्वारा गांव की गलियों नालियों तालाबों का
साफ सफाई कार्य कराया जा रहा है। सरपंच श्रीमती साहू का कहना हैं ग्राम विकास जनहित कार्य ही मेरी मुख्य उद्देश्य हैं। गांव को स्वच्छ बना कर हमेशा ग्राम वासियों को साथ लेकर सबके साथ सबके विकास को सार्थक बनाना हैं। इस कार्यों में सहयोग करने वाले सभी ग्राम वासियों को सरपंच ने धन्यवाद दिया है।
0 Comments