श्रीमती उत्तरी जांगड़े कोसीर डॉ.अम्बेडकर चौक में सामुहिक ध्वजारोहण कार्यक्रम में होगी शामिल
सारंगढ़ (सुघर गांव)। 25 जनवरी 2025,
76 वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े कोसीर डॉ. अंबेडकर चौक में सामूहिक ध्वजारोहण कार्यक्रम में सुबह 09 बजे शामिल हो कर ध्वजारोहण करेंगी।
इसके पूर्व उन्होंने समस्त जिले व क्षेत्र वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष हम सब 76 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाने जा रहे हैं। 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू हुआ था तब से हम सब 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं। भारत देश को आजादी दिलाने हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपनी जान की बाजी लगाई,जिसे हम सबको नहीं भूलना चाहिए।
मैं पुनः सभी जिले व क्षेत्र वासियों को गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर बधाई और शुभकामना देती हूं।
0 Comments