कोरबा (सुघर गांव) 21 दिसम्बर 2024 जनपद पंचायत कोरबा अंतर्गत ग्राम पंचायत रजगामार से बड़ी खबर सामने आ रहा है। जहां पर कार्य के नाम पर लाखों रुपए का फर्जी तरीके से आहरण कर गबन करने का आरोप तत्कालीन सरपंच, सचिव पर लगा है। उपसरपंच जितेंद्र राठौर ने सरपंच, सचिव एवं विभागीय अधिकारी के ऊपर यह आरोप लगाया है। और लिखित शिकायत देकर जाँच कार्यवाही की मांग किया है। उपसरपंच ने कहा कि ग्राम पंचायत में जनपद सीईओ के बिना अनुमोदन के ही लाखों रुपए आहरण कर लिया गया है, जबकि पूर्व में भी भ्रष्टाचार को लेकर जिला प्रशासन को भी कई बार पत्र लिखा जा चुका है। इसके बावजूद भी सरपंच एवं सचिव के ऊपर कार्यवाही नहीं किया जा रहा है। ग्राम पंचायत रजगामार में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोरबा के अनुमोदन बिना राशि आहरण नहीं की जा सकती। जबकि दिनांक 13 दिसंबर 2024 को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोरबा इंदिरा भगत का स्थानांतरण हो चुका था। और इसी बीच लगभग 23 लाख रुपए आहरण भी किया गया। आखिर ऐसा कौन अधिकारी है जिनके इशारे पर यह काम होता हो रहा है। अनुमोदन कैसे मिला यह जाँच का विषय है। इस गंभीर मामले को उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लेकर जांच करने की अति आवश्यकता है। क्योंकि ये अधिकारी पूरे शासन-प्रशासन के नियमों का धज्जियां उड़ा रहे है। बिना अनुमोदन राशि आहरण कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत रजगामार में पंच सरपंच मानदेय एवं दिनांक 28.08.2024 को मूलभूत मद से 5 लाख 95 हजार रुपए/- दिनांक 22.11.24 को 168000/- मंच जिर्णोधार दिनांक 28.11.2024 को 180000/- साफ सफाई के लिए, रुपये आहरण कर लिया गया है। जो कि नियम विरुद्ध ढंग से आहरण किया गया है। तथा 15 वें वित मद से दिनांक 789200/- दिनांक 16.12.24 का 3 लाख/- ओपन जिम सामग्री 16.12.24 को 218000/-ओपन जिम ओमपुर दिनांक 16.12.24 को 3 लाख/- पंचायत भवन जिर्णोधार दिनांक 17.12.24को 152000/- बोर खनन, दिनांक 17.12.24 को 152000/- बोर खनन, दिनांक 17.12.24 को152000/- बोर खनन, दिनांक 17.12.24 को 152000/- बोर खनन, दिनांक 17.12.24 को152000/- बोर खनन, दिनांक 17.12.24 को 152000/- बोर खनन, दिनांक 17.12.24 को152000/- बोर खनन के लिए राशि आहरण कर लिया गया।
0 Comments