एनसीसी के कैडेट को जल संरक्षण एवं सवर्धन के प्रति किया गया जागरूक

नंदकुमार राजपूत 
मुंगेली (सुघर गांव) 30 नवंबर 2024  जिले में स्थित बी.आर.साव हायर सेकेंडरी स्कूल में जल संरक्षण अभियान के तहत "करे जल संरक्षण बने जल प्रेरक" थीम पर कार्यक्रम का आयोजन किया जहाँ एनसीसी के कैडेटों को जल संरक्षण एवं सवर्धन के प्रति जागरूक किया गया। 
जिला जल एवं स्वच्छता समिति के अध्यक्ष मुंगेली कलेक्टर राहुल देव के निर्देशन एवं कार्यपालन अभियंता कुंदन राना के मार्गदर्शन में जिले में जल जीवन मिशन योजना एवं जल संरक्षण एवं सवर्धन के प्रति लोगो को जागरूक किया जा रहा है।
 इसी कड़ी में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा बी.आर. साव हायर सेकेंडरी स्कूल में जल  संरक्षण अभियान के तहत "करे जल संरक्षण बने जल प्रेरक" थीम पर कार्यक्रम का आयोजन किया जहा एन सी सी के कैडेट शामिल हुए कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में शामिल यूनिसेफ रिसर्च एसोसिएट यशवंत टिकरिहा ने अपने सम्बोधन में कहा कि हम धरती से पानी ले रहे लेकिन धरती को बहुत ही काम पानी दे रहे है।
 जिसके कारण लगातार भू - जल स्तर में लगातार गिरावट आ रही है है उन्होने एनसीसी के कैडेट को जल संरक्षण एवं सवर्धन कई तकनीकों से अवगत कराया कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जिला समन्वयक अमित श्रीवास ने उपस्थित एनसीसी के कैडेट जल जीवन मिशन योजना पर प्रकाश डाला। वही जल गुणवत्ता एवं जल जनित बीमारियों से एन सी सी के कैडेट को अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान बी.आर.साव स्कूल के शिक्षक आदिल एवं स्कूल के स्टाफ मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments