संयुक्त मानिकपुरी पनिका समाज, करतला ब्लॉक का चुनाव हुआ संपन्न

अभिषेक लहरे 
कोरबा (सुघर गांव) 30 नवम्बर 2024  कोरबा जिला के करतला ब्लॉक में सैकड़ो की संख्या में मानिकपुरी समाज के लोग उपस्थित हो कर चुनाव समारोह का आयोजन किया।  जिसमें सामाजिक विकास उत्थान को लेकर विशेष चर्चा की गई। समाज के विकास में निरंतर सभी पदाधिकारियों और समाज के प्रमुख गणमान्य नागरिक गणों आगे बढ़ाने में अहम योगदान देने की अपील किया गया।
संयुक्त मानिकपुरी पनिका समाज ज़िला कोरबा अन्तर्गत करतला ब्लॉक के ब्लॉक पदाधिकारियों का चुनाव दिन शनिवार को करतला ब्लॉक के ग्राम धमना(मौहार) में सम्पन्न हुआ। उक्त चुनाव में संयोजक सी.डी. दीवान,संरक्षक दिलहरण दास,मुख्य चुनाव अधिकारी भेष दास महंत,जिला अध्यक्ष संतोष दास महंत,सचिव सुचित्रा मानिकपुरी,उपाध्यक्ष रजनी महंत व मोहर दास,सहसचिव दशरथ दास, चुनाव अधिकारी गौतम दीवान व संजय मानिकपुरी विषेश रूप से उपस्थित रहे।
जिला के करतला ब्लॉक में सैकड़ो की संख्या आस-पास के लोगों के साथ सकारात्मक और सहायक संबंध बनाकर चलने की बातो को कहा और आप सभी का हार्दिक अभिनंदन करता है।

Post a Comment

0 Comments