प्रधानमंत्री मोदी करेंगे केंद्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान का वर्चुअल शिलान्यास

केदारनाथ बरेठ ब्यूरो प्रमुख छत्तीसगढ़ 
रायपुर (सुघर गांव) 28 अक्टूबर 2024 छत्तीसगढ़ राज्य की स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार विस्तार मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की प्राथमिकताओं में सर्वोपरि कार्य हैं। राज्य के पहले डिटिजल बजट में भी राज्य की स्वास्थ्य सुविधाओं में सुदृढ़ीकरण को लेकर एक बड़ी झलक दिखी हैं।जो वास्तविकता का रूप लेती जा रही है।
        स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल स्वास्थ्य के क्षेत्र में नए प्रयोग और राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों को खोलने के लिए केंद्रीय स्तर पर लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में आज 29 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल माध्यम से रायपुर में 100 बिस्तरों वाले केंद्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (CRIYN) का शिलान्यास करेंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया है कि 90 करोड़ रूपए की लागत से इस संस्थान का निर्माण 24 माह में पूरा होगा।
      राज्य सरकार ने इस संस्थान के लिए 10 एकड़ की भूमि आयुष विभाग को उपलब्ध करा दी है। यह छत्तीसगढ़ का पहला योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र और अस्पताल होगा जो गैर संचारी रोगों के उपचार की सुविधा प्रदान करेगा।
            केंद्र में वेलनेस थिरेपी में प्रशिक्षण प्रमाणन पाठ्यक्रम और अनुसंधान में फेलोशिप पाठ्यक्रम का भी संचालन होगा। इस संस्थान के शुरू होने से योग और प्राकृतिक चिकित्सा के प्रभावों के बारे में नए ज्ञान और अंतदृष्टि का विकास होगा।

Post a Comment

0 Comments