बिहारी लाल आदित्य पटवारी का घूस लेते वीडियो हो रहा वायरल

प्रेम लाल बघेल 
भटगांव (सुघर गांव) 28 अक्टूबर 2024  जिले सारंगढ़ - बिलाईगढ़ अंतर्गत बिलाईगढ़ विकास खंड के भटगांव तहसील अंतर्गत ग्राम गधाभाठा में पटवारी का घूस लेते एक वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा वायरल। विशेष सूत्रों से मिले जानकारी अनुसार ग्राम गढ़ाभाठा का किसान अंकुर कुमार से पटवारी द्वारा घूस लिया जा रहा है। किसान अंकुर कुमार ने बताया कि अपने नाम में त्रुटि सुधार और ऑनलाइन चढ़ाने के लिए पटवारी बिहारी लाल आदित्य के पास पहुंचे हुए थे। जिन्होंने तहसीलदार और कंप्यूटर ऑपरेटर के नाम से 15 हजार रुपए घूस की मांग किया।
  जिसको 5000 देते हुए उन्होंने वीडियो भी बनाया है जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि हम नहीं करते यह जांच का गंभीर विषय है। किसान ने आगे बताया कि उनके द्वारा ईमेल के माध्यम से जिलाधीश से भी इसकी शिकायत किया था लेकिन कार्यवाही नहीं हुआ। लेकिन सवाल यह सबसे बड़ा है कि जिलाधीश से भी शिकायत होने के बाद भी अगर कार्रवाई नहीं हो रहें है तो किसान किस पर विश्वास करें।
       लगातार जिले सारंगढ़ - बिलाईगढ़ के पटवारियों का घुस लेते हुए मामला सामने आया है, हाल ही में सारंगढ़ एसडीएम प्रखर चंद्राकर ने बरमकेला क्षेत्र के ग्राम रंगाडीह के पटवारी राम भरोस सिदार को किसान से रकबा में त्रुटि सुधार के लिए 45000 रुपए घूस मांगने के आरोप में निलंबित कर दिया है. अब यह दूसरा मामला सामने आया है जब किस से नाम में त्रुटि सुधारने के लिए पैसे की मांग किया गया है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है,अब देखने वाली बात होगा कि इस वीडियो में कितनी सच्चाई निकाल कर सामने आता है और अधिकारियों के द्वारा क्या कुछ कार्यवाही किया जाता है या नहीं।

Post a Comment

0 Comments